Noida Aaj Ka Mausam: नोएडा में पिछले दो-तीन दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है. भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. नोएडा के अधिकांश इलाकों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. जून के आखिरी तक मॉनसून की भी एंट्री हो जाएगी.
नोएडा-गाजियाबाद में मौसम हुआ सुहावना
बता दें कि पिछले दिनों नोएडा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार हो चुका था. लोग भीषण गर्मी से बेहाल हो गए थे. घरों में एसी-कूलर और पंखा भी काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद मंगलवार शाम को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में झमाझम बारिश हुई. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई. इसके बाद से कड़ी धूप नहीं निकली. कई दिनों से मौसम सुहावना है.
शनिवार को कई इलाकों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विभाग ने कल शनिवार को भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार को कहीं कहीं तेज बारिश हो सकती है. वहीं कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है. नोएडा के साथ गाजियाबाद में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिजली चमकरने और गरजने की भी चेतावनी जारी की गई है.
कब आएगा मॉनसून?
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 जून तक मानसून नोएडा में आधिकारिक रूप से दस्तक दे सकता है. नोएडा से सटे गाजियाबाद में भी मॉनसून की एंट्री जून के आखिर महीने तक ही होगी. इसके बाद जुलाई के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा. गाजियाबाद में भी तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है.
यह भी पढ़ें : Noida Weather Today: नोएडा में नरम पड़े मौसम के तेवर, NCR वाले बारिश के लिए हो जाइये तैयार!