trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02810676
Home >>Noida

झमाझम बार‍िश का काउंटडाउन शुरू! पूरे हफ्ते बारिश में भीगेगा नोएडा-गाज‍ियाबाद

Noida Weather: नोएडा में मॉनसून एंट्री का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने नोएडा समेत पश्चिमी यूपी के दर्जन भर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश में भीगने के लिए तैयार रह‍िये. रेनकोट और छाता भी बाहर निकाल लीजिए. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Amitesh Pandey |Updated: Jun 21, 2025, 04:03 PM IST
Share

Noida Aaj Ka Mausam: बार‍िश का इंतजार कर रहे नोएडा वालों को जल्‍द राहत म‍िलने जा रही है. अगले हफ्ते तक नोएडा में मॉनसून पहुंचने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने नोएडा के अधिकांश जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते झमाझम बारिश का आनंद ले सकेंगे. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी. 

बार‍िश में भीगने के लिए रह‍िये तैयार
नोएडा में शनिवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि, दोपहर में कई इलाकों में धूप देखने को मिली. इसके बाद शाम को मौसम में अचानक बदलाव हो गया.  मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जून से लेकर 25 जून तक बारिश की संभावना जताई गई है. इतना ही नहीं इसी समय नोएडा में मॉनसून भी दस्‍तक दे सकता है. मौसम विभाग ने 22 और 23 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है. 

वेस्‍ट यूपी में बारिश का अलर्ट जारी 
मौसम व‍िभाग के मुताबिक, 20 से 26 जून तक पश्चिमी यूपी में अलग-अलग स्‍थानों पर भारी बार‍िश की संभावना है. 22 जून रविवार को पश्चिमी यूपी में अत्‍याधिक वर्षा होने की संभावना है. अधिकांश स्थानों पर 26 जून तक आकाशी बिजली गिरने और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना हैं. 

48 घंटे में पहुंचेगा मॉनसून
पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, संभल, बदायूं, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा और कासगंज में इसी हफ्ते तक मॉनसून पहुंचने की संभावना जताई गई है. 

यह भी पढ़ें : Noida Rain: नोएडा में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, NCR वालों को भीषण गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें :  Noida Weather Today: नोएडा में नरम पड़े मौसम के तेवर, NCR वाले बारिश के लिए हो जाइये तैयार!

Read More
{}{}