trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02811854
Home >>Noida

नोएडा में मॉनसून की बारिश का इंतजार खत्‍म होगा!, मौसम विभाग ने बताया कब बरसेंगे मेघ?

Noida Aaj Ka Mausam: नोएडा में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. हालांकि, अभी भी लोगों को मॉनसून की बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग ने मॉनसून की बारिश को लेकर अपडेट दे दिया है.  

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Amitesh Pandey |Updated: Jun 22, 2025, 06:36 PM IST
Share

Noida Aaj Ka Mausam: उत्‍तर प्रदेश के कई ह‍िस्‍सों में मॉनसून ने दस्‍तक दे दी है. नोएडा-गाजियाबाद में भी मॉनसून का इंतजार है. रविवार को भी मौसम सुहावना रहा. दिन भर बादलों की आवाजाही रही, लेकिन लोगों को अभी भी मॉनसून का इंतजार है. इस बीच मौसम विभाग ने नोएडा में बारिश को लेकर बड़ी अपडेट दे दी है. आइये जानते हैं नोएडा में कब झमाझम बारिश होगी?.  

नोएडा में कब होगी मॉनसून की एंट्री? 
मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा समेत पश्चिमी यूपी में रविवार (22 जून) और सोमवार (23 जून) को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा और गाजियाबाद में तेज आंधी के साथ बिजली गरजने की संभावना है. साथ ही तेज बारिश की भी पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने नोएडा समेत वेस्‍ट यूपी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसका मतलब नोएडा वालों बारिश के लिए तैयार रहो. अगले दो दिनों में कभी भी बारिश हो सकती है. 

नोएडा के साथ इन इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना 
मौसम विभाग ने नोएडा के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, संभल, बदायूं, मुरादाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, रामपुर, अमरोहा और शाहजहांपुर में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. नोएडा में रविवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. नोएडा में 28 जून तक झमाझम बारिश की संभावना है. इस बीच नोएडा में मॉनसून की भी एंट्री हो जाएगी. तापमान में भारी गिरावट भी दर्ज की जाएगी. 

 

यह भी पढ़ें : झमाझम बार‍िश का काउंटडाउन शुरू! पूरे हफ्ते बारिश में भीगेगा नोएडा-गाज‍ियाबाद

यह भी पढ़ें :  नोएडा वालों मॉनसूनी बारिश के लिए हो जाओ तैयार! जानिए क्‍या है इस हफ्ते मौसम के लिए अपडेट

Read More
{}{}