Noida Aaj Ka Mausam: दिल्ली से सटे नोएडा में पिछले तीन-चार दिनों से पड़ रही उमस से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर अपडेट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते रुक रुककर बारिश होगी. 25 जून से 30 जून तक आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी. कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है. इसके बाद नोएडा वालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
नोएडा में कल से बदलेगा मौसम
नोएडा में सोमवार सुबह हल्की धूप निकली. बादलों की आवाजाही रही. बारिश न होने के चलते उमस से लोग परेशान रहे. मंगलवार को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. मंगलवार को कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग ने 25, 26 और 27 जून को तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद 28 या 29 जून को नोएडा में मॉनसून की एंट्री होने की संभावना है.
अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान जारी
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक, 25 जून को नोएडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बुधवार को नोएडा के कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. साथ ही कहीं तेज बारिश भी हो सकती है. वहीं, 26 जून को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. गुरुवार को भी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें : नोएडा में मॉनसून की बारिश का इंतजार खत्म होगा!, मौसम विभाग ने बताया कब बरसेंगे मेघ?
यह भी पढ़ें : झमाझम बारिश का काउंटडाउन शुरू! पूरे हफ्ते बारिश में भीगेगा नोएडा-गाजियाबाद