Noida Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. मॉनसून ने भी अधिकांश जिलों में दस्तक दे दिया है. बस इंतजार है तो नोएडा को. जून का महीना समाप्त होने को है और नोएडा वालों को अभी भी मॉनसून का इंतजार है. हालांकि, मौसम विभाग ने नोएडा में मॉनसून की बारिश को लेकर अपडेट दे दिया है. तो आइये जानते हैं मौसम विभाग की अपडेट...
तीन जुलाई तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा में 28 जून से तीन जुलाई तक झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस दौरान कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जून को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शनिवार को आंशिक बारिश होने की संभावना है.
कब पहुंचेगा मॉनसून?
वहीं, 29 जून को नोएडा वाले वीकंड का मजा देख सकते हैं. रविवार को मौसम विभाग की ओर से गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने नोएडा में अगले दो दिनों में मॉनसून की एंट्री करने की भी संभावना जताई है. माना जा रहा है कि जून के आखिरी दिनों में मॉनसून पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ें : नोएडा में मॉनसून की बारिश का इंतजार खत्म होगा!, मौसम विभाग ने बताया कब बरसेंगे मेघ?
यह भी पढ़ें : झमाझम बारिश का काउंटडाउन शुरू! पूरे हफ्ते बारिश में भीगेगा नोएडा-गाजियाबाद