trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02819729
Home >>Noida

Noida Weather Today: नोएडा में कब से बारिश पकड़ेगी रफ्तार? अभी तो मॉनसून का रौद्र रूप देखना बाकी

Noida Aaj Ka Mausam: नोएडा वाले पिछले 8-9 दिनों से उमस झेल रहे थे. शनिवार को अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई. झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. वीकेंड पर लोगों ने बारिश का आनंद लिया. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Amitesh Pandey |Updated: Jun 28, 2025, 10:36 PM IST
Share

Noida Aaj Ka Mausam: नोएडा वालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. शनिवार दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. इसके बाद मौसम सुहावना हो गया. देर शाम ठंडी हवाएं चलने लगी. वीकेंड होने के चलते बारिश के बाद सड़कों पर वाहनों की भीड़ भी दिखी. फ‍िलहाल नोएडा में मौसम सुहावना हो गया. अगले कुछ दिन ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है. 

नोएडा वालों को उमस से मिली राहत 
दरअसल, नोएडा में पिछले 8-9 दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को शनिवार को राहत मिली. शनिवार को नोएडा के कई सेक्‍टरों में झमाझम बारिश हुई. शनिवार को हुई बारिश का असर सड़कों पर भी दिखा. अधिकांश सड़कों पर जलभराव हो गया. वहीं, कई सेक्‍टरों में बारिश के बाद घंटों बिजली गुल रही. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 और 30 जून तक झमाझम बारिश होने की संभावना है. 

लखनऊ से लेकर नोएडा तक हुई बारिश
मौसम विभाग ने उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. लखनऊ से लेकर वाराणसी तक, प्रयागराज से लेकर इटावा तक और हरदोई से लेकर बागपत तक आने वाले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 35 से ज्यादा जिलों में बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया है. शनिवार शाम नोएडा-ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद के कई इलाकों में बारिश हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली है. 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी 
मौसम विभाग ने मीरजापुर, चंदौली, प्रयागराज, संतरविदास नगर, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, इटावा, आगरा और फ़िरोज़ाबाद जिले में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना जताई है. इसके अलावा मैनपुरी, हाथरस, मथुरा, आजमगढ़, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, गाज़ियाबाद और बागपत में भी हल्‍की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

यह भी पढ़ें : Ghaziabad Weather today: अब तो बरसो...गाजियाबाद वालों का उमस भरी गर्मी से बुरा हाल, मौसम विभाग ने कहा, हो जाओ भीगने को रेडी

यह भी पढ़ें :  Ghaziabad Weather today: आसमान में बादलों का डेरा, कभी भी गाजियाबाद में होगी झमाझम बारिश, तरबतर होंगे लोग और उमस से मिलेगी छुट्टी

Read More
{}{}