Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक कांवड़ लेकर गया था. लेकिन जब वो वापस आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नि घर छोड़कर चली गई. ये सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद युवक अपनी पत्नी को घर वापसी के लिए पुलिस से सहायता लेने पहुंचा. लेकिन मानों उसके जीवन की ये सबसे बड़ी गलती बन गई.
कहां का है मामला?
दरअलस, ये मामला सेक्टर 39 थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां पर सेक्टर 45 में रहने वाले अंकित की पत्नी शादी के 4 महीने बाद ही घर छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद वह परेशान सा रहने लगा और पत्नी को वापस लाने के लिए कई दिनों तक थाने और चौकी के चक्कर लगाया ताकि न्याय उसे न्याय मिल सके. लेकिन जब उसकी समस्या को कोई हल नहीं निकला तो परेशान होकर उसने 4 दिन पहले ही आत्महत्या कर दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया की अंकित के पत्नी का किसी और के साथ संबंध था.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
अंकित के मौत के बाद उसके परिजनों ने कहा कि शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब वह जान गया कि अब उसे न्याय नहीं मिल सकता तो उसने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद पुलिस घर आई तो उसने भरोसा दिलाया कि 72 घंटे के अंदर पुलिस आरोपियों को पकड़ लेगी. लेकिन आज तक आरोपी नहीं पकड़े गए हैं. मेरे बच्चे ने तो सुसाइट कर लिया लेकिन कोई और न करें. हमें जल्द से जल्द न्याय चाहिए.