Ghulam Haider New Wife: सीमा हैदर...जो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. जब से सीमा पाकिस्तान को छोड़ भारत में आईं हैं, तब से अक्सर इंटरनेट पर छाईं रहती हैं. आपको तो पता ही होगा, सचिन के प्यार में गिरकर सीमा अपने पाकिस्तानी पति को छोड़ भारत आ गईं थी.
सीमा न सिर्फ खुद आई, बल्कि अपने साथ गुलाम के चार बच्चों को भी लेकर आई थी. फिर सीमा की जितनी वाहवाही हुई, उतने ही विवाद भी हुए. सीमा का पति गुलाम अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने बच्चों को लेकर बात करता रहा.
एक बार फिर गुलाम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसे देखकर सीमा हैदर भी शॉक्ड हो जाएगी. दावा किया जा रहा है कि गुलाम हैदर ने सीमा की बेवफाई को भूल फिर शादी कर ली है.
दरअसल, एक महिला के साथ गुलाम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा है कि वह गुलाम की दूसरी बीवी है. वो महिला सेल्फी कैमरे से अपना और गुलाम हैदर का वीडियो शूट कर रही है.
वायरल वीडियो में महिला लगातार मुस्कुरा रही है. जबकि, गुलाम हैदर पीछे शांत बैठा हुआ है. हालांकि, गुलाम हैदर ने दूसरी शादी की है या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लोगों के कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं.
कई लोग जहां कमेंट्स के जरिए शादी की बधाई दे रहे हैं, तो कई लोग सीमा से कम्पेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुबारक हो हैदर भाई एक बात तो है सीमा से ज्यादा सुंदर है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि सीमा हैदर से ज्यादा यह लड़की खूबसूरत है उसका तो चेहरे पर ही खुदार-उधर है. अब देखने वाली बात होगी की सीमा हैदर का इस पर कैसा रिएक्शन होगा.