Lal Chowk Model Ghantaghar in Noida: श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक की तरह ही नोएडा में भव्य घंटाघर बनाया जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 18 और जीआईपी मॉल के पास घंटाघर बनाने का काम शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि अगले महीने तक काम पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, 15 अगस्त को इस घंटाघर का उद्घाटन किया जाएगा.
जीआईपी मॉल के पास बन रहा 'लाल चौक'
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की पहल के तहत यह घंटाघर जीआईपी मॉल की पुलिस चौकी के पास बनाया जा रहा है. इसे क्लॉक टॉवर नाम दिया गया है. बताया गया कि इस घंटाघर की ऊंचाई करीब 70 फीट की होगी. इसे बनाने में करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये का खर्च आएगा. खास बात यह है कि इसे श्रीनगर के लाल चौक की तरह ही बनाया जाएगा. यह लाल रंग का होगा.
चारों तरफ लगी होंगी बड़ी-बड़ी घड़ियां
घंटाघर के चारों तरफ बड़ी-बड़ी घड़ियां लगी होंगी. यह घड़ियां रोमन अंक में होंगी. ये सौर ऊर्जा से संचालित होंगी. टॉवर का ऊपरी हिस्सा चोटी नुमा होगा. इस पर तिरंगा फहराया जाएगा. यहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा. बता दें कि घंटाघर बनाने का काम तेजी से चल रहा है. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि 15 अगस्त के पहले इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. 15 अगस्त को शुभारंभ किया जाएगा.
नो कार लेन होगी सड़क
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, इस सड़क को नो-कार लेन बनाया जाएगा. साथ ही तिकोना पार्क के पास एंफीथिएटर और वॉटर वॉल बनाया जाएगा. इसके अलावा पार्क के चारों तरफ के रास्तों को संवारा भी जाएगा. इस टॉवर को बनाने का उद्देश्य वाहनों के भीड़ भाड़ से अलग शहर के लोगों को एक ऐसा ठिकाना देना जहां वह बैठकर सुकून का वक्त बिता सकें. बता दें कि इस टावर को बनाने का काम पिछले एक साल से चल रहा है. हालांकि, बीच में काम रोक दिया गया था.
यह भी पढ़ें : Noida Weather Today: नोएडा में टूटेगी मानसून की सुस्ती, कल से झमाझम बारिश का अलर्ट जारी