Noida News: Noida News: नोएडा सेक्टर 62 में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. नोएडा सेक्टर 62 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजी के पास कार में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कार में दम घुटने से दोनों की मौत हो हुई होगी. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया गया कि दोनों कार में एसी चलाकर सो रहे थे, दम घुटने से मौत हो सकती है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.
कार में शव मिलने से हड़कंप
नोएडा सेक्टर 62 में कॉर्लस हूपर स्कूल ग्राम खोड़ा के सामने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजी के पास कार में दो लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया. पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, दोनों की दम घुटने के कारण मौत की संभावना जताई गई है. मृतकों की पहचान 27 वर्षीय गाजियाबाद निवासी सचिन पुत्र रामगोपाल शर्मा और दूसरे मृतक की पहचान 50 वर्षीय गाजियाबाद निवासी लक्ष्मी शंकर पुत्र तुकी राम के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें : महज 1 रुपये में इलाज! नोएडा का ये अस्पताल बना गरीबों का संजीवनी केंद्र, ऐसे उठाएं लाभ