trendingPhotos2875862/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
PHOTOS

गंगा एक्सप्रेसवे का कितना काम हुआ पूरा, कितना बाकी? UPEIDA ने बता दिया पूरा हिसाब-किताब

उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है. इसका निर्माण कार्य 88 फीसदी तक पूरा हो गया है. ऐसे में जानिए लेटेस्ट अपडेट...
Share
Advertisement
1/7

Ganga Expressway Latest Update: यूपी में अब सफर आसान होने वाला है. कहा जा रहा है कि जल्द ही गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इसको लेकर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने ताजा अपडेट जारी कर दिया है.

2/7
काम की प्रगति
काम की प्रगति

नए अपडेट के मुताबिक, 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से हो रही है. अब तक 88 फीसदी काम पूरा हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्थ वर्क (मिट्टी का काम) मुख्य कैरिजवे में 99 फीसदी काम पूरा हो गया है.

3/7
कितना काम हुआ पूरा?
कितना काम हुआ पूरा?

कर्ब और गटर का काम 100% पूरा हो गया है. जबकि, ग्रेन्युलर सब-बेस का 96% काम पूरा हो गया है. वहीं, वेट मिक्स मैकडम का 96% काम पूरा हुआ है. डेंस बिटुमिनस मैकडम का काम 95% पूरा हो गया है. जबकि, 1500 में से 1487 स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा हो गया है.

4/7
ये हैं बड़े तथ्य
ये हैं बड़े तथ्य

अब अगर रूट और लंबाई की बात करें तो यह एक्सप्रेसवे मेरठ के एनएच-334 से शुरू होकर प्रयागराज में एनएच-2 के बाईपास पर खत्म हो जाएगा. इस परियोजना की कुल लंबाई करीब 594 किलोमीटर है.

5/7
इन जिलों को होगा फायदा
इन जिलों को होगा फायदा

जिन जिलों को इस एक्सप्रेसवे का फायदा होगा, उनमें मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज समेत कुल 12 जिलों को फायदा होगा. यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा, जो आगे 8 लेन तक बनेगा.

6/7
कितनी है इसकी चौड़ाई?
कितनी है इसकी चौड़ाई?

स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए एक तरफ 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी बनेगी. आपको बता दें, 18 दिसंबर 2021 को पीएम मोदी ने शाहजहांपुर में इस एक्सप्रेसवे की नींव रखी थी. इससे पश्चिमी और पूर्वी यूपी के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. 

7/7

डिस्क्लेमर: लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.





Read More