हिंदू संगठनों ने नवाब अब्दुल समद मकबरा को लेकर विवाद गहरता हुआ नजर आ रहा है. हिंदू संगठनों ने सोमवार को मकबरे पर चढ़कर तोड़फोड़ की कोशिश की. वहीं मुस्लिम समाज ने पथराव शुरू कर दिया.
उग्र होती भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लोग हाथों में झंडा लिए मकबरे पर चढ़े हुए दिखाई दिए. इसके बाद मुस्लिम समुदाय की ओर से पत्थरबाजी की गई.
हालात बिगड़ते देख जिले के आला अफसर भी मौक पर पहुंच गए. इस घटना को लेकर प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए पुलिस जुटी हुई है.
हिंदू संगठन के मुताबिक यह मकबरा ठाकुर जी का मंदिर है. आज 11 अगस्त 2025 को मकबरे में भीतर पूजा अर्चना करने का ऐलान किया था. जिसके कारण मस्जिद के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.
फतेहपुर घटना को लेकर बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जो दंगाई है उन पर कार्रवाई होगी. किसी भी तरह से लॉ एंड ऑर्डर खराब करने की इजाज़त किसी को नहीं है. वहां पर अधिकारियों की तरफ से स्थिति को कंट्रोल किया जा रहा है.
फतेहपुर में मकबरे पर उपजे बवाल को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंदू महासभा जो किया वो बेहद गलत है. कहा, अगर उनको कोई आपत्ति थी तो कानून का सहारा लेते हैं. वह कौन होते हैं, मकबरे को शहीद करने वाले. मौलाना ने प्रदेश सरकार से मकबरे पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जी मीडिया ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का हाल-चाल जाना. फतेहपुर के अब्दुल समद मकबरे को लेकर उपजे बवाल के बीच सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.