trendingPhotos2849290/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
PHOTOS

बुंदलेखंड को रफ्तार देगा 115 KM लंबा लिंक एक्सप्रेसवे, जालौन के इन 9 गांवों के किसानों की कटेगी चांदी

बुंदेलखंड में आने वाले समय में रोड कनक्टिविटी और बेहतर होने वाली है. 115 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे झांसी से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा. जो जालौन जिले के 9 गांव से होकर गुजरेगा. यानी इन गांवों के किसानों की चांदी कटने वाली है.
Share
Advertisement
1/6
जालौन के 9 गांवों से गुजरेगा
जालौन के 9 गांवों से गुजरेगा

115 किलोमीटर लंबा यह लिंक एक्सप्रेसववे जालौन के 9 गांवों से होकर गुजरेगा. इसमें उरई तहसील के फूलपुरा, टिगरी, गोरन, जैसारी कला, किशोरा, कोटरा, हिलगना, नंधा गांव शामिल हैं. 

2/6
मिलेगा चार गुना मुआवजा
मिलेगा चार गुना मुआवजा

यहां सर्किल रेट 24 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर है. लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण होने से इन 9 गांवों के करीब 50 हजार लोगों को फायदा मिलेगा. भूमि अधिग्रहण की तैयारी की जा रही है, किसानों को सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा मिलेगा. यानी इन गांवों को विकास के पंख लगने वाले हैं.

3/6
लिंक एक्सप्रेसवे बदलेगा तस्वीर
लिंक एक्सप्रेसवे बदलेगा तस्वीर

लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से यहां के आसपास के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. इसके अलावा इंडस्ट्रियल कारिडोर से जुड़ने के चलेत यहां निवेश और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. यानी इससे इलाके को आर्थिक फायदा मिलेगा.

4/6
यूपीडा के पास कमान
यूपीडा के पास कमान

शुरुआत में यह एक्सप्रेसवे 4 लेन का होगा. लेकिन बाद में भविष्य की जरूरतों के हिसाब से इसे 6 लेन का किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) इस लिंक एक्सप्रेसवे पर काम कर रहा है. इस लिंक एक्सप्रेसवे को बनाने में करीब 13 सौ करोड़ की अनुमानित लागत आएगी.

5/6
लखनऊ-आगरा की राह होगी आसान
लखनऊ-आगरा की राह होगी आसान

लिंक एक्सप्रसवे के निर्माण होने के साथ ही बुंदेलखंड से लखनऊ और ताजनगरी आगरा तक आने-जाने की राह आसान हो जाएगी. यात्रा में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा. साथ ही जाम के झाम से भी लोगों को नहीं जूझना पड़ेगा.

6/6
डिस्क्लेमर
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.





Read More