trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02737306
Home >>प्रयागराज

यूपी में न्यायपालिका में बड़ा फेरबदल, गाजियाबाद से वाराणसी प्रयागराज तक 42 जजों के तबादले

UP Judges Transfer List:  उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजियाबाद से लेकर संभल, वाराणसी, और कौशांबी तक 42 जजों के तबादले कर दिये हैं. देखिये किसका कहां हुआ तबादला. 

Advertisement
यूपी में न्यायपालिका में बड़ा फेरबदल, गाजियाबाद से वाराणसी प्रयागराज तक 42 जजों के तबादले
Zee Media Bureau|Updated: May 01, 2025, 07:10 AM IST
Share

UP Judges Transfer List:  उत्तर प्रदेश में न्यायिक प्रशासन को लेकर बड़ा फेरबदल हुआ है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार देर रात 42 जिलों के जिला जजों के तबादले का आदेश जारी किया. इस बड़े पैमाने पर हुए बदलाव में प्रयागराज, वाराणसी, मथुरा, गाजियाबाद, अलीगढ़, देवरिया, कौशांबी समेत कई प्रमुख जिलों के जिला न्यायाधीश बदले गए हैं.

नए आदेश के अनुसार, विनय कुमार को हाथरस, राममिलन सिंह को देवरिया और आशीष गर्ग को गाजियाबाद का जिला जज नियुक्त किया गया है. वहीं, प्रयागराज के संतोष राय को मुजफ्फरनगर, मथुरा के आशीष गर्ग को गाजियाबाद और अलीगढ़ के संजीव कुमार को प्रयागराज भेजा गया है.

इसके अलावा फर्रुखाबाद से विनय कुमार को हाथरस, श्रावस्ती से राममिलन सिंह को देवरिया, शामली से विकास कुमार को मथुरा, महोबा से जय प्रकाश यादव को कौशांबी और लखनऊ बेंच से प्रदीप कुमार सिंह को वापस भेजा गया है.

इसी कड़ी में गोरखपुर के तेज प्रताप तिवारी को रामाबाई नगर, भदोही के दुर्गा नारायण सिंह को संभल, वाराणसी के संजीव पांडेय को मेरठ, औरैया के संजय कुमार को बिजनौर, झांसी के पद्म नारायण मिश्र को मुरादाबाद, और रामपुर के सत्य प्रकाश त्रिपाठी को प्रतापगढ़ भेजा गया है.

महत्वपूर्ण नियुक्तियों में प्रतिमा श्रीवास्तव को बाराबंकी, मयंक चौहान को औरैया, डॉ. विदुषी सिंह को महोबा और अजय कुमार सिंह को महाराजगंज का जिला जज बनाया गया है. इसके साथ ही विवेक को अमरोहा, रमेश चंद्र को वाणिज्य कर न्यायाधिकरण लखनऊ, और राकेश धर दुबे को श्रावस्ती का जिला जज नियुक्त किया गया है.

इस बड़े फेरबदल को न्यायिक प्रणाली को अधिक प्रभावी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  यूपी चिकित्सा विभाग में बड़ी 'सर्जरी'! लापरवाही, अनुशासनहीनता पर 15 डॉक्टरों पर गिरी गाज 

 

Read More
{}{}