मो. गुफरान/प्रयागराज: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा और पंचायत चुनाव से पहले बसपा एक्शन मोड में है. बीएसपी के दो बड़े नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है. प्रयागराज मंडल प्रभारी राजू गौतम और मिर्जापुर के मंडल प्रभारी अमरेंद्र भारतीय पर गाज गिरी है. बताया जा रहा है कि दोनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
बसपा के पुराने चेहरा
बता दें कि अमरेंद्र भारतीय और राजू गौतम बसपा के पुराने नेताओं में से एक हैं. दोनों लंबे समय से बीएसपी कैडर के लिए काम करते थे. दोनों के निष्कासन से बीएसपी के अंदर खाने भी हलचल है. पंचायत चुनाव से पहले दोनों नेताओं के निष्कासन को कई तरह से देखा जा रहा है. सूत्रों की मानें तो पार्टी के अंदर चल रहे अंदरूनी कलह के चलते भी निष्कासन को देखा जा रहा है.
क्यों गिरी गाज?
सूत्रों की मानें तो कहा ये भी जा रहा है कि दोनों के निष्कासन के जरिए पार्टी खुद को पुराने स्वरूप में ढाल रही है, अनुशासन के साथ संगठन के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह देने का मकसद है.
डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के जरिए हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जी यूपी यूके के साथ।
UP Politics: अखिलेश यादव पर बरसे संगीत सोम, सपा अध्यक्ष को बताया मुगल शासक का आखिरी बादशाह