Prayagraj News: प्रयागराज के करछना में पिछले दिनों बवाल मचाने वाले आरोपियों के प्रति कांग्रेस ने हमदर्दी दिखाई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय नैनी जेल में बंद उपद्रवियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमन सिंह, बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया भी थे. उपद्रवियों से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.
29 जून को नगीना सांसद को रोकने पर हो गया था बवाल
बता दें कि 29 जून को भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को प्रयागराज के करछना जाते समय पुलिस ने रोक लिया था. इस दौरान करछना में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर उपद्रव मचाया था. पुलिस टीम पर पथराव कर दुकानों में तोड़फोड़ की थी. इस बवाल में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए थे. बवाल को काबू में करने के लिए पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा था. प्रयागराज पुलिस ने उपद्रव में शामिल 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नैनी जेल पहुंचे
शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया और इलाहाबाद से कांग्रेस सांसद उज्जवल रमन सिंह नैनी जेल पहुंचे. तीनों कांग्रेस नेताओं ने आरोपियों से जेल में मुलाकात कर उन्हें मदद का आश्वासन दिया. मुलाकात के बाद जेल से बाहर निकले अजय राय ने कहा कि निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है. अजय राय ने कहा कि घर से पकड़कर लोगों को जेल भेजा गया है. गिरफ्तार लोगों के साथ अमानवीय कृत्य किया गया है. अजय राय ने कहा है कि करछना बवाल के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों का कांग्रेस पार्टी विधिक मदद करेगी.
आरोपियों से आधे घंटे तक पूछताछ किए
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को सर्किट हाउस में रोके जाने के बाद प्रयागराज में बवाल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने करीब 80 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. वहीं, अब कांग्रेस पार्टी उपद्रवियों के हमदर्दी में उतर आई है. यूपी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय, बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया और इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस सांसद उज्जवल रमन सिंह ने आरोपियों से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज बवाल: उपद्रवियों पर लगेगा NSA, होगी गैंगस्टर की कार्रवाई, तोड़फोड़ का भी देना होगा हिसाब