trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02714135
Home >>प्रयागराज

साक्ष्य सहित दाखिल करो जवाब- कुंदरकी उपचुनाव के प्रत्याशियों को हाईकोर्ट का नोटिस, रामवीर सिंह के निर्वाचन को चुनौती का मामला

Morodabad News: इलाहाबाद हाईकोर्ट  ने कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में विजय उम्मीदवार रामवीर सिंह के निर्वाचन को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं पर कड़ा रुख अपनाया है. कोर्ट ने सभी याचिका लगाने वाले सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर साक्ष्य सहित जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. 

Advertisement
साक्ष्य सहित दाखिल करो जवाब- कुंदरकी उपचुनाव के प्रत्याशियों को हाईकोर्ट का नोटिस, रामवीर सिंह के निर्वाचन को चुनौती का मामला
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 11, 2025, 11:40 PM IST
Share

Moradabad News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में विजयी प्रत्याशी रामवीर सिंह के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है. यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल ने उपचुनाव के प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान की चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया.  

साक्ष्य सहित जवाब दाखिल करने के निर्देश
हाईकोर्ट ने सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिया है कि वे चुनावी याचिका में लगाए गए आरोपों का साक्ष्य सहित जवाब दाखिल करें. मामले की अगली सुनवाई 5 अगस्त को निर्धारित की गई है. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि प्रत्याशी तय तारीख पर उपस्थित नहीं होते, तो मामले की सुनवाई उनकी अनुपस्थिति में की जाएगी. 

आरोप: भ्रष्ट आचरण और सत्ता के दबाव में जीत
याचिकाकर्ता मोहम्मद रिजवान ने आरोप लगाया है कि रामवीर सिंह ने सत्ता के दबाव का उपयोग कर उपचुनाव में भ्रष्ट आचरण के माध्यम से जीत हासिल की. याचिका में कहा गया है कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया गया और यह निष्पक्ष नहीं रही.  

नोटिस का प्रकाशन
कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि नोटिस को रजिस्ट्रार जनरल द्वारा चयनित एक समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाए, ताकि सभी पक्षकारों को सूचित किया जा सके.

इस मामले में कोर्ट का निर्णय आने वाले समय में कुंदरकी उपचुनाव से जुड़े विवादों पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}