Anupriya/Sunil Yadav: प्रयागराज के प्रतापगढ़ जिले से बड़ी सियासी खबर सामने आई है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) को उस वक्त झटका लगा जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.
अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल पर लगाए गंभीर आरोप
राजकुमार पाल ने प्रतापगढ़ स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता कर इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "एक से पार्टी भंग हो चुकी है, और जब कोई नेता अपनी पार्टी को संगठित ही नहीं कर सकता, तो उसमें बने रहने का कोई औचित्य नहीं."
राजकुमार के इस्तीफे के बाद कई और इस्तीफे
राजकुमार के इस्तीफे के बाद पार्टी में असंतोष की लहर और तेज हो गई है. उनके साथ ही प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश सचिव मोहम्मद फहीम, और जिला महासचिव बीएल पासी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
पहले भी टूट चुकी है पार्टी
यह कोई पहली बार नहीं है जब पार्टी में अंदरूनी कलह सामने आई हो. इससे पहले अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल भी पार्टी से अलग होकर नए संगठन का गठन कर चुकी हैं, जिससे पहले ही पार्टी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था.
राजकुमार पाल ने अपने आगे के राजनीतिक कदम को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन उनके इस्तीफे से पार्टी में एक और टूट की आशंका गहराने लगी है. अब देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस संकट से कैसे निपटता है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !