trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02717918
Home >>प्रयागराज

गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन कहां?, अतीक अहमद और अशरफ हत्‍याकांड के दो साल बाद भी खाली हाथ पुलिस

Atiq and Ashraf Death Anniversary: आज ही के दिन 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी. दो साल बाद भी, ये जो गुड्डू मुस्लिम है ना....का राज नहीं खुल पाया. 

Advertisement
Atiq Ahmed and Ashraf second Death Anniversary
Atiq Ahmed and Ashraf second Death Anniversary
Amitesh Pandey |Updated: Apr 15, 2025, 04:24 PM IST
Share

Atiq and Ashraf Death Anniversary: माफ‍िया अतीक अहमद की आज दूसरी बरसी है. आज ही के दिन 15 अप्रैल को तीन हमलावरों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्‍टडी में गोली मारकर हत्‍या कर दी थी. इस हत्‍याकांड पर दुनियाभर की नजरें थीं. वजह पहली बार ऑन टीवी लाइव मर्डर हुआ था. दूसरी बरसी पर अतीक-अशरफ की कब्र सूनी रही. 

अतीक-अशरफ हत्‍याकांड के दो साल पूरे 
24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की सरेआम हत्‍या कर दी गई थी. उमेश पाल हत्‍याकांड के आरोपी अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज पुलिस कस्‍टडी में लेकर कोर्ट में पेश करने गई थी. कोर्ट से पेशी के बाद दोनों का मेडिकल टेस्‍ट होना था. दोनों को मेडिकल टेस्‍ट के लिए काल्विन अस्‍पताल लाया जा रहा था तभी मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ अतीक-अशरफ पर गोलिया बरसा दी थीं. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, तीनों हमलावरों ने पुलिस को सरेंडर कर दिया था. यह सब टीवी पर भी दिखाई दे रहा था. 

आधा परिवार फरार, आधा जेल में 
अतीक-अशरफ हत्‍याकांड के तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य जेल की सजा काट रहे हैं. इनके पास से विदेशी जिगाना और गिरसान पिस्‍टल बरामद की गई थी. इसी के साथ प्रयागराज में माफ‍िया का आतंक का सफाया हो गया था. अतीक-अशरफ की हत्‍या के बाद उसका आधा परिवार फरार है तो आधा परिवार जेल में है. माना जा रहा है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम देश छोड़कर जा चुके है. अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और बहन आयशा नूरी भी फरार हैं. 

गुड्डू मुस्लिम को लेकर राज दफन 
अतीक-अशरफ हत्‍याकांड के बाद प्रयागराज पुलिस अभी तक गुड्डू मुस्लिम की तलाश नहीं कर पाई. यह वही गुड्डू मुस्लिम है जिसका नाम अतीक अहम मीडिया के सामने ले रहा था, जैसे ही माफ‍िया ब्रदर्श ने कहा, ये जो गुड्डू मुस्लिम है ना.... इतने पर हमलावरों ने गोलियां बरसा दी थीं. दोनों की हत्‍या के बाद गुड्डू मुस्लिम को लेकर राज अभी भी दफन हैं. 

यह भी पढ़ें : प्रयागराज दलित मर्डर केस में सियासत शुरू, देवी शंकर के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद का काफ‍िला रोका

यह भी पढ़ें :  प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाने की घटना पर भड़कीं मायावती, BSP चीफ बोलीं-आंबेडकर की प्रतिमा का अनादर बर्दाश्‍त नहीं

Read More
{}{}