trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02728181
Home >>प्रयागराज

शाइस्‍ता परवीन को भूल गई यूपी पुलिस?, 'मोस्‍ट वांटेड' की लिस्‍ट से भी गायब हुई लेडी डॉन

Atiq Ahmed Shaista Parveen: उमेश पाल हत्‍याकांड में आरोपी व माफ‍िया अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन गायब है. प्रयागराज पुलिस भले उसे ढूंढने में जुटी है, हालांक‍ि, यूपी पुलिस की वेबसाइड पर मोस्‍ट वांटेड की ल‍िस्‍ट से उसका नाम गायब हो गया है. 

Advertisement
Atiq Ahmed
Atiq Ahmed
Amitesh Pandey |Updated: Apr 23, 2025, 04:42 PM IST
Share

Atiq Ahmed Shaista Parveen: प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित माफ‍िया अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन दो साल बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है. वहीं, यूपी पुलिस की वेबसाइट पर 'मोस्‍ट वांटेड' की लिस्‍ट से भी शाइस्‍ता परवीन गायब हो गई है. 

शाइस्‍ता परवीन को भूल गई यूपी पुलिस? 
दरअसल, 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज इलाके में दिन दहाड़े माफ‍िया अतीक अहमद के गुर्गों ने राजू पाल हत्‍याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की गोलियों से भूनकर हत्‍या कर दी थी. उमेश पाल हत्‍याकांड में अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन को भी आरोपी बनाया गया था. हत्‍याकांड के बाद से वह फरार चल रही है. पुलिस ने शाइस्‍ता परवीन पर 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा है.  
 
दो साल पहले उमेश पाल की कर दी गई थी हत्‍या 

उमेश पाल हत्‍याकांड के दो साल पूरे हो गए हैं, लेकिन शाइस्‍ता परवीन का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. चौंकाने वाली बात यह है कि यूपी पुलिस की वेबसाइट पर पांच लाख रुपये की इनामी शूटर साबिर, अरमान और बमबाज गुड्डू मुस्लिम का तस्वीर के साथ इनाम की राशि और पते की जानकारी दी गई है. वहीं, अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन का नाम मोस्‍ट वांटेड की लिस्‍ट से गायब है. शाइस्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं दर्शायी गई है. 

28 मोस्‍ट वांटेड की लिस्‍ट में शाइस्‍ता गायब
बता दें कि यूपी पुलिस की वेबसाइट पर मोस्‍ट वांटेड की लिस्‍ट में कुल 28 आरोपितों का नाम शामिल है. इन आरोपितों पर 50 हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक इनाम भी रखे गए हैं. वेब साइट पर मोस्ट वांटेड आरोपितों की तस्वीर, नाम, पिता का नाम, पता और इनाम की राशि के बारे में जानकारी दी गई है. 

पांच लाख इनाम, फ‍िर भी नाम गायब 
इनमें से 13 अपराधी ऐसे हैं, जिन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम है, माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता पर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा है. लेकिन उसका नाम इस लिस्‍ट से गायब है. हाईटेक हो चुकी यूपी पुलिस के बारे में माना जा रहा है कि वेबसाइट अपलोड नहीं कर सकी है. 

यह भी पढ़ें : गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन कहां?, अतीक अहमद और अशरफ हत्‍याकांड के दो साल बाद भी खाली हाथ पुलिस

यह भी पढ़ें : प्रयागराज दलित मर्डर केस में सियासत शुरू, देवी शंकर के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद का काफ‍िला रोका

Read More
{}{}