Ayodhya News: रामनवमी से अब अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज से रामेश्वरम तक दोबारा सीधी रेल सेवा शुरू हो गई है. रेलवे ने अयोध्या कैंट-रामेश्वरम और वाराणसी-रामेश्वरम एक्सप्रेस को दोबारा रामेश्वरम स्टेशन तक बढ़ा दिया है. ये ट्रेनें अब मंडपम पर ही नहीं रुकेंगी, बल्कि सीधा पंबन ब्रिज पार करके रामेश्वरम तक जाएंगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 550 करोड़ रुपये की लागत से बने नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया है. अब श्रद्धालु प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी से सीधे दक्षिण भारत के पवित्र तीर्थ स्थल रामेश्वरम पहुंच सकेंगे.
2022 में तकनीकी कारणों से बंद किए गए पुराने पंबन पुल की जगह अब यह नया वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज बना है, जिसे महज 5 मिनट में बटन दबाकर ऊपर उठाया जा सकता है. पहले यह प्रक्रिया 25 मिनट तक लेती थी और मानवश्रम की भी ज़रूरत होती थी.
ट्रेन शेड्यूल
-वाराणसी-रामेश्वरम एक्सप्रेस: 6 अप्रैल को रात 10:45 बजे प्रयागराज से रवाना हुई. अब हर बुधवार रात 11:55 बजे रामेश्वरम से चलेगी और शुक्रवार रात 10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
- अयोध्या कैंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस: 9 अप्रैल की रात 11:10 बजे अयोध्या से चलेगी, 11 अप्रैल को रात 2:55 बजे रामेश्वरम पहुंचेगी. वापसी हर रविवार रात 11:55 बजे होगी, जो मंगलवार रात 10:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
मंडपम से आगे रामेश्वरम तक जाते हुए ये ट्रेनें पंबन ब्रिज से गुजरेंगी, तो जाहिर इस दौरान समुद्र और पंबन ब्रिज का अद्भुत नजारा यात्रियों के लिए एक यादगार अनुभव बनेगा.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: कानपुर से अलीगढ़ तक रेलयात्रियों को खुशखबरी, डेली पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने शुरू की सुपरफास्ट ट्रेन