trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02726679
Home >>प्रयागराज

सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर खुशखबरी, अब इन विषयों के अभ्यर्थियों के लिए बीएड अनिवार्यता खत्म

LT Grade Teacher Bharti: उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती को लेकर खुशखबरी है. नई नियमावली  के अनुसार अब कंप्यूटर औरकला विषय की टीचर भर्ती में बीएड की अनिवायर्यता खत्म कर दी गई है. हालांकि बीएड वालों को वेटेज मिलेगा. 

Advertisement
सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर खुशखबरी, अब इन विषयों के अभ्यर्थियों के लिए बीएड अनिवार्यता खत्म
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 22, 2025, 02:47 PM IST
Share

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की नई नियमावली के तहत कंप्यूटर और कला विषय में बीएड की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. अब इन विषयों के लिए बीएड केवल अधिमानी अर्हता (वेटेज के लिए) होगी, जिससे इन विषयों के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है.

कंप्यूटर और कला के सहायक टीचर अभ्यर्थियों को राहत
पहले कंप्यूटर विषय में सहायक अध्यापक बनने के लिए बीएड अनिवार्य थी. साथ ही, अभ्यर्थी के पास बीटेक, बीई, कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए थी. अब नई नियमावली में बीएड को अनिवार्य अर्हता से हटाकर अधिमानी अर्हता बना दिया गया है. बीएड डिग्री होने पर वेटेज दिया जाएगा, लेकिन इसके बिना भी अभ्यर्थी पात्र होंगे.  

कला विषय में भी बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) डिग्री धारकों के लिए बीएड की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. बीएड डिग्री को यहां भी अधिमानी अर्हता के रूप में रखा गया है.  

हालांकि, कंप्यूटर विषय में भर्ती परिणाम ने अभ्यर्थियों को झटका दिया है. इस विषय के 1667 पदों के लिए हुई परीक्षा में केवल 36 अभ्यर्थी ही सफल हो सके. पुरुष वर्ग में 898 पदों पर सिर्फ 30 का चयन हुआ, जबकि महिला वर्ग में 775 पदों में से केवल 6 पर चयन हुआ. इस प्रकार कंप्यूटर विषय के कुल 1600 से अधिक पद खाली रह गए.  

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 29 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें कंप्यूटर विषय के लिए 10,801 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लेकिन न्यूनतम अर्हता अंक न पाने के कारण अधिकांश पद रिक्त रह गए. 

नई नियमावली से आने वाले वर्षों में अधिक अभ्यर्थियों के चयन की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बंपर भर्ती, असिस्टेंट-एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसरों के पदों पर निकाली गईं नियुक्ति

 

Read More
{}{}