Prayagraj Bulldozer Action: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य पर एक बार फिर से बाबा का बुलडोजर चला है. माफिया अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा 60 बीघे की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए ने अवैध प्लाटिंग पर हुई बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया है. इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है, जिस पर पीडीए का एक्शन देखने को मिला है.
60 बीघे अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
बताया गया कि माफिया अतीक अहमद के गुर्गे जिशान उर्फ जानू, केशर सिंह, डॉक्टर कामरान और खालिद जफर ने भीटी सिलना और देवघाट इलाके में 60 बीघे में अवैध प्लाटिंग कर रखी थी. ज्यादातर प्लाट पर बाउंड्री भी करा दी गई थी. पीडीए की टीम ने अवैध प्लाटिंग पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. बताया गया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग की गई थी.
माफिया के गुर्गे अभी भी लोगों से वसूल रहे रुपये
बता दें कि प्रयागराज में माफीया अतीक अहमद का आतंक समाप्त हो गया है. लेकिन उसके गुर्गे अभी भी शहर की कई जमीनों पर आवास प्लाटिंग कर रहे हैं. इतना ही नहीं माफिया के ये गुर्गे लोगों को गुमराह करके उनसे मोटी रकम भी वसूल रहे हैं. पीडीए ने इसपर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 60 बीघे से अधिक की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर दिया है. पीडीए के इस एक्शन से माफिया के करीबियों में खलबली मच गई है. बता दें कि पीडीए से जिस जमीन पर बुलडोजर चलाया है उसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : अब महाकुंभ की रौशनी बिखेरेंगी प्रदेश की सड़कें, प्रयागराज को भी मिलेंगी 10 हजार LED लाइटें