Prayagraj News: संगम नगरी में माफिया अतीक का खात्मा हो चुका है. उसका साथी बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी फरार चल रहा है, लेकिन बमबाजी की घटना प्रयागराज में रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. सीधे तौर पर कहें तो बमबाज संगम नगरी में सक्रिय हैं. आए दिन बमबाजी की वारदात के जरिए दहशत का माहौल बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं. ताजा मामला रविवार की रात का है. खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में स्थित ओरहान शोरमा रेस्टोरेंट पर बेखौफ बमबाजों ने ताबड़तोड़ बमबाजी करके दहशत फैला दी. बमबाजी के बाद दबंगों ने रेस्टोरेंट संचालक को धमकी भी दी है. रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में बमबाजी की पूरी वारदात कैद हो गई.
बमबाजी कर पॉश इलाके में फैलाई दहशत
दरअसल, प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में कई नॉनवेज रेस्टोरेंट हैं. हाल ही में यहां पर ओरहान शोरमा रेस्टोरेंट भी खुला है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां शाम के वक्त काफी भीड़ होती है. रविवार की रात करीब दस बजे के बीच यहां पर कुछ युवक पहुंचते हैं, पहले कहासुनी होती है, कहासुनी के कुछ ही देर बाद युवक रेस्टोरेंट के काउंटर पर बम फेंकना शुरू कर देते हैं. बमबाजी से आसपास के दुकानदार भी दहशत में आ जाते हैं.
काउंटर पर पटके एक के बाद एक कई बम
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जो माहौल कल शाम का था, वह बेहद डरावना था. पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. बमबाजी की घटना के बाद सोमवार की सुबह पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से मनबढ़ किस्म के युवक पहले रेस्टोरेंट के बाहर कहासुनी करते हैं, फिर कुछ ही देर में रेस्टोरेंट के काउंटर पर एक के बाद एक बम पटककर फरार हो जाते हैं.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान हो रही
बीच बाजार बमबाजी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल जाती है. आसपास के दुकानदार अपने शटर डाउन कर लेते हैं. फिलहाल पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए बमबाजों की तलाश में जुट गई है. एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था अजय पाल शर्मा ने मौके का निरीक्षण कर आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. एडिशनल सीपी का कहना है कि आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर पलटने से तीन की मौत, कई लोग पहुंचे अस्पताल
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में पति-पत्नी और दो मासूम बेटियां जिंदा जलीं, आकाशीय बिजली ने छीन ली परिवार के चार लोगों की जान