trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02664279
Home >>प्रयागराज

Prayagraj News : विदाई के कुछ घंटों में दुल्हन की मौत, प्रयागराज की पूनम की मांग में कुछ घंटों ही रहा सिंदूर

Prayagraj Latest News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन की मौत हो गई. जानिए पूरा मामला क्या है?  

Advertisement
Prayagraj News : विदाई के कुछ घंटों में दुल्हन की मौत, प्रयागराज की पूनम की मांग में कुछ घंटों ही रहा सिंदूर
Zee Media Bureau|Updated: Feb 28, 2025, 12:37 PM IST
Share

Prayagraj News Hindi : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन की पहचान बहरिया के कोइरावनडीह अतनपुर गांव की रहने वाली 22 साल की पूनम के रूप में हुई है. ससुराल वालों ने बताया कि शाम को अचानक दुल्हन को उल्टियां होने लगीं जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने पुनम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

मामला कहां का है?
प्रयागराज के फूलपुर के अजेहरा गांव में शादी के बाद एक नई दुल्हन की ससुराल पहुंचते ही मौत हो गई. दुल्हन की अचानक हुई मौत से मायके और ससुराल में कोहराम मच गया. फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अजेहरा गांव के रहने वाले अरुण कुमार की शादी बहरिया थाना क्षेत्र के अतनपुर गांव की रहने वाली पूनम से तय हुई. 25 फरवरी मंगलवार को बरात गई और 26 फरवरी बुधवार को बारात दुल्हन के साथ अजेहरा गांव वापस लौटी. ससुराल वालों ने बताया कि तमाम रस्मों के बाद शाम करीब 8 बजे दुल्हन को अचानक उल्टियां होने लगीं. परिवार वाले कुछ समझ पाते उसकी हालत और बिगड़ गई. 

पिता के द्वारा किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं 
सूचना पर इफको चौकी के प्रभारी नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. फूलपुर कार्यपालक मजिस्ट्रेट एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में मृतक दुल्हन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम का कहना है कि दुल्हन के पिता के द्वारा किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया गया है उनकी तहरीर पर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें - Prayagraj News : पढ़ने में होशियार थी प्रीति, नर्सिंग में प्रतिभा से पाया एडमिशन पर क्यों अचानक दुनिया को कह गई अलविदा

यह भी पढ़ें - प्रयागराज में ट्रेन के आगे कूदा माफिया अतीक का ड्राइवर, क्यों करनी पड़ी आत्महत्या.. परिवार ने किया खुलासा

 

 

Read More
{}{}