trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02797779
Home >>प्रयागराज

..वरना सड़कों पर उतरेगी बसपा, कौशांबी मामले में पीड़ितों से मिला बसपा प्रतिनिधिमंडल, CBI जांच की मांग

Kaushambi News: कौशांबी कथित रेप कांड को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज पीड़िता के घर पहुंचा. प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग भी उठाई.

Advertisement
Kaushambi News
Kaushambi News
Zee Media Bureau|Updated: Jun 12, 2025, 04:30 PM IST
Share

अली मुक्देता/कौशांबी: कौशांबी कथित रेप कांड को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज पीड़िता के घर पहुंचा. बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग भी उठाई.

पीड़ितों से की मुलाकात
कौशांबी कथित रेप कांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा. बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के घर जाकर परिवार का हालचाल जाना. इस दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में पुलिस ने पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की है और निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है.

सीबीआई जांच की मांग की
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मु्ल्जिम के पिता अगर आत्महत्या करते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी पीड़िता के परिवार पर क्यों डाली जा रही है? दोषियों को छोड़कर, गरीब और निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है. सरकार के दबाव में ये कार्रवाई हुई है. हमारी मांग है कि पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. अगर पुलिस निष्पक्ष होती, तो ऐसा नहीं होता. बहुजन समाज पार्टी इस परिवार के साथ खड़ी है.

प्रतिमंडल में कौन-कौन
बसपा नेता विश्वनाथ पाल ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीर नहीं हैं. जैसे ही इस घटना की जानकारी बसपा सुप्रीमो मायावती को मिली, उन्होंने तुरंत एक प्रतिनिधिमंडल मौके पर भेजने का निर्देश दिया. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद घनश्याम खरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गया चन्द्र दिनकर, जेपी धनकड़ समेत मंडल के तमाम जिम्मेदार नेता आए हुए है.

इंसाफ नहीं मिला तो बसपा लड़ेगी आरपार की लड़ाई
बसपा नेताओं का साफ कहना है कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला, तो बहुजन समाज पार्टी आरपार की लड़ाई लड़ेगी. वहीं, पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर पार्टी ने प्रदेश सरकार पर भी हमला बोला है. कहा कि अगर नाजायज़ इनकाउंटर हुआ तो बहुजन समाज पार्टी चुप नही बैठेगी. आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. अगर समाज ने चिंता कर लिया तो ये लोग सत्ता में रहने लायक नही बचेंगे.

मेरे साथ घिनौना काम किये... नदी में छलांग लगाने से पहले वीडियो बनाकर बोला युवक, लड़की भगाने का लगा था आरोप

 

 

Read More
{}{}