trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02719701
Home >>प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट में तेजी से निपटेंगे लंबित मामले, 6 नए जजों की नियुक्ति, केंद्र ने दी मंजूरी

Allahabad High Court News: केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्ती की है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 4 अप्रैल 2025 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए आठ न्यायिक अधिकारियों के नाम की सिफारिश की थी, लेकिन इसमें से केवल 6 नामों को ही मंजूरी मिली.  

Advertisement
इलाहाबाद हाईकोर्ट में तेजी से निपटेंगे लंबित मामले, 6 नए जजों की नियुक्ति, केंद्र ने दी मंजूरी
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 16, 2025, 10:15 PM IST
Share

Allahabad High Court News: इलाहाबाद हाईकोर्ट को छह नए न्यायमूर्तियों की सौगात मिली है. केंद्र सरकार ने बुधवार को इन नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की. कानून और न्याय मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर इन न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के 6 नए जज कौन
न्यायमूर्ति बनने वाले इन अधिकारियों में जितेंद्र कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह और हर्वीर सिंह शामिल हैं. ये सभी अधिकारी अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायमूर्ति के रूप में शपथ लेंगे. इनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी.

8 न्यायाधीशों के नाम की हुई थी सिफारिश
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 4 अप्रैल 2025 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए आठ न्यायिक अधिकारियों के नाम की सिफारिश की थी. हालांकि, तेज प्रताप तिवारी और अब्दुल शाहिद के नामों को मंजूरी नहीं मिल सकी. इस ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से साझा की.  

इन छह नए न्यायमूर्तियों के जुड़ने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत न्यायमूर्तियों की कुल संख्या 87 हो जाएगी. इसमें 58 न्यायमूर्ति प्रधान पीठ प्रयागराज और 23 न्यायमूर्ति लखनऊ खंडपीठ में कार्यरत हैं.

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में दो अधिवक्ताओं—अमिताभ कुमार राय (लखनऊ) और राजीव लोचन शुक्ला (प्रयागराज)—को भी न्यायमूर्ति बनाए जाने की सिफारिश की है, लेकिन अभी केंद्र की मंजूरी लंबित है.  

इलाहाबाद हाईकोर्ट, जो एशिया का सबसे बड़ा हाईकोर्ट है, उत्तर प्रदेश में न्यायिक व्यवस्था का प्रमुख केंद्र है. यह नियुक्ति न्यायपालिका की दक्षता को और मजबूत करेगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  बढ़ते प्रदूषण पर यूपी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें, पहले चरण में लखनऊ-अयोध्या समेत 5 मुख्य मार्गों पर संचालन

Read More
{}{}