trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02378592
Home >>प्रयागराज

UP IPS Transfer list: प्रयागराज को दो नए डीसीपी मिले, योगी सरकार ने 3 आईपीएस अफसरों का किया तबादला

UP IPS Transfer List: यूपी सरकार ने तीन आईपीएस अफसर के तबादले किए हैं.कमिश्नरेट में तीन नए डीसीपी की तैनाती की गई है. शीर्ष स्तर पर यह एक और तबादले की लिस्ट है. 

Advertisement
up ips transfer list
up ips transfer list
Zee Media Bureau|Updated: Aug 11, 2024, 12:19 PM IST
Share

UP IPS Transfer list: यूपी सरकार ने तीन आईपीएस अफसर के तबादले कर दिए हैं. रविवार को इसकी लिस्ट जारी की गई है. प्रयागराज कमिश्नरेट में तीन डीसीपी की तैनाती की गई है. इसमें पंकज कुमार को डीसीपी प्रयागराज बनाया गया है. नीरज कुमार पांडेय को भी डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनाती मिली है.आशुतोष द्विवेदी एसपी अभिसूचना मुख्यालय से जोड़ा गया है. 

अन्य  ऑफिसर के तबादले 
इसी कर्म में 7 पीपीएस ऑफिसर के भी तबादले हुए है. एसीपी रवि कुमार सिंह का ट्रांसफर गोरखपुर में हुआ. अजय कुमार सिंह एसीपी गाजियाबाद, दरवेश कुमार डीएसपी गोरखपुर, नितिन तनेजा एसीपी सुरक्षा वाराणसी, देवी दयाल डीएसपी एलआईयू गोरखपुर, अनिल कुमार वर्मा डीएसपी रेलवे मुरादाबाद, संजय सिंह डीएसपी बस्ती

Read More
{}{}