Indian Cricketer Yash Dayal: भारतीय क्रिकेटर यश दयाल के ऊपर लगे आरोपों पर परिवार ने चुप्पी साध ली है. यश दयाल की बहन ने मामले में बात करने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेटर यश दयाल के परिवार के लोगों ने घर के अंदर खुद को कैद कर लिया है. घर वाले कैमरे के सामने आरोपों को लेकर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.
कौन हैं प्रयागराज के यश दयाल
बता दें कि प्रयागराज के कर्बला के रहने वाले भारतीय क्रिकेटर यश दयाल पर गाजियाबाद में एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने भारतीय क्रिकेटर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आईजीआरएस पर शिकायत भी दर्ज कराई है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस आरोपों की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, रेप के आरोपों के बाद यश दयाल के समर्थक बेबुनियाद बता रहे हैं. समर्थकों का कहना है कि महिला ने जो आरोप लगाए हैं वह निराधार हो सकता है.
गाजियाबाद की लड़की ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की ही रहने वाली एक महिला ने आईपीएल की टीम रॉयल चॅलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाड़ी यश दयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने यश दयाल ने शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने और विरोध करने पर हिंसा करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि वह पांच साल से एक क्रिकेटर के साथ रिश्ते में थी.क्रिकेटर ने उन्हें शादी का झांसा देकर अपने परिवार के सामने बहू के तौर पर पेश किया. इसके बाद उनका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया गया. कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि क्रिकेटर अन्य लड़कियों के साथ भी संबंधों में था.
यह भी पढ़ें : ऐसा भी क्या... बड़ा अजीब है यूपी के इस गांव का नाम, बताने में महिलाओं के चेहरे हो जाते हैं लाज से लाल
यह भी पढ़ें : तंग आ चुके हैं...अदालतों में लिव इन रिलेशनशिप मामलों की बाढ़ सी आ गई है, ये भारतीय मूल्यों के खिलाफ- इलाहाबाद हाईकोर्ट