trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02853822
Home >>प्रयागराज

Prayagraj News: नदी में तैरता दिखा मगरमच्‍छ, प्रयागराज में दिखा हैरान कर देने वाला मंजर!

Prayagraj News: प्रयागराज में इन दिनों गंगा और यमुना का जलस्‍तर बढ़ गया है. इस बीच प्रयागराज में नदी में तैरता मगरमच्‍छ का वीडियो वायरल हो रहा है. मगरमच्‍छ को पानी में तैरता देख लोग सहम गए. 

Advertisement
Crocodile Video
Crocodile Video
Zee Media Bureau|Updated: Jul 24, 2025, 07:38 PM IST
Share

Prayagraj News: संगमनगरी प्रयागराज में झमाझम बारिश के बाद गंगा और यमुना का जलस्‍तर बढ़ गया है. गंगा और यमुना के किनारे वाले इलाकों तक पानी पहुंच गया है. निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. वहीं, बाढ़ के चलते जलीय जीव भी दिखाई दे रहे हैं. प्रयागराज में मगरमच्‍छ के दिखने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

नदी में तैरता दिखा मगरमच्‍छ 
वायरल वीडियो प्रयागराज का बताया जा रहा है. इसमें दिख रहा है कि किसी घाट के करीब कुछ लोग नाव में बैठे हैं. अचानक उनके सामने एक मगरमच्‍छ तैरता हुआ दिख जाता है. मगरमच्छ आकार में काफी बढ़ा था, लेकिन वह मरा हुआ था. मगरमच्छ को देखकर लगा कि वह कुछ दिन पहले ही मरा था. शरीर फूल जाने की वजह से पानी के ऊपर आ गया है. वह पानी में बहता हुआ चला गया. यह नजारा देख वहां के लोग सहम गए. 

पिछले हफ्ते भी दिखा था मगरमच्‍छ 
बता दें कि पिछले हफ्ते भी गंगा किनारे झूंसी की तरफ बाढ़ के पानी में मगरमच्‍छ देखा गया था. नाव‍िकों ने मगरमच्‍छा को घेरने की भी कोशिश की थी, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया था. नाविकों ने कहना था कि गंगा और यमुना में पानी का जलस्‍तर बढ़ गया है तब से छोटे और बड़े मगरमच्‍छ व घड़‍ियाल देखे जा रहे हैं. इसके अलावा जहरीले सांप भी दिख रहे हैं. जहरीले सांप किनारे के इलाकों तक भी पहुंच रहे हैं.   

यह भी पढ़ें : फरवरी में होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं, 2025-26 शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर जारी, जानिए कब होंगे प्री-बोर्ड और प्रैक्टिकल एग्जाम

यह भी पढ़ें :  Sawan 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर मनकामेश्वर महादेव में शिवभक्तों का हुजूम, मंदिर के आसपास सुरक्षा का कड़ा पहरा

Read More
{}{}