Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर है. यहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की डिग्री मामले में आज फैसला आने वाला है. 25 मई को डिग्री मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई थी. याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था.
क्या है ये संगीन आरोप?
जानकारी के मुताबिक, सोशल एक्टिविस्ट दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने याचिका दाखिल की है. आरोप है कि डिप्टी सीएम ने जिस डिग्री को चुनावी हलफनामे और पेट्रोल पंप लेने में इस्तेमाल किया है, वह अमान्य है. इस मामले में याची ने एफआईआर दर्ज करवाया है.
इस मामले में जांच का निर्देश दिए जाने की मांग की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आदेश रिजर्व कर लिया था.
यह भी पढ़ें: जा तू जी ले अपनी जिंदगी... अदालत में पति ने लिया ऐसा फैसला, सुनकर हर कोई रह गया सन्न