Prayagraj News: प्रयागराज में जिलाधिकारी ने सराहनीय कदम उठाया है. प्रयागराज डीएम ने गंगा, यमुना समेत 10 छोटी-बड़ी नदियों में मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है. डीएम के आदेश मुताबिक, जुलाई और अगस्त महीने में प्रजनन अवधि तक नदियों से मछलियां न पकड़ी जाएं. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रयागराज डीएम का आदेश
प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने अपने आदेश में कहा है कि जुलाई और अगस्त माह में प्रजनन अवधि तक नदियों से मछलियां न निकाली जाएं. गंगा और यमुना के साथ ही टोंस, बेलन, टुड़ियारी, नैना, गोरमा, लपरी, वरुणा व ससुर खदेरी नदियों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने लेकर यह कदम उठाया गया है. इसके उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. डीएम ने कहा कि अगस्त माह तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा.
इनको सौंपी गई जिम्मेदारी
डीएम ने कहा कि मछली निकालते हुए पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी भी कराई जा सकती है. इसकी निगरानी के लिए मत्स्य पालन विभाग की ओर से छह टीमें गठित की गई हैं. साथ ही नदियों के किनारे के गांवों में तैनात लेखपालों, ग्राम विकास अधिकारियों, बीट के सिपाहियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि प्रयागराज में इन नदियों से लगभग 1400 टन मछली हर माह पकड़ी जाती है.
कई राज्यों में भेजी जाती हैं मछलियां
गौरतलब है कि प्रयागराज में गंगा, यमुना और टोंस नदी में कई खास तरह की मछलियां पाई जाती हैं. गंगा की परियासी, हिल्सा, बैकरी, सूती, टेंगार तो यमुना की गेगरा मछली की काफी मांग रहती है. यहां से पूर्वांचल व बुंदेलखंड के कई जिलों के साथ ही बंगाल और असोम तक मछली भेजी जाती हैं.
यह भी पढ़ें : Prayagraj Weather Today: संगमनगरी में अब बारिश ही बारिश! प्रयागराज में आज से भीगने के लिए हो जाएं तैयार
यह भी पढ़ें : Allahabad High court: रंगीन कपड़े में जांच अधिकारी के पेश होने से हाईकोर्ट नाराज,कहा, पुलिस महकमे के अधिकारी वर्दी में ही आएं