trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02754213
Home >>प्रयागराज

Prayagraj News: एल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, ड्रग्स और सांप के जहर से जुड़ा है ये पूरा मामला

Snake Venom Case: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. एल्विश की याचिका को खारिज कर दिया है. इस याचिका में उनके खिलाफ दाखिल चार्जशीट और समन को रद्द करने की कोर्ट से मांग की थी. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Snake Venom Case
Snake Venom Case
Pooja Singh|Updated: May 12, 2025, 01:02 PM IST
Share

Snake Venom Case: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यूट्यूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने एल्विश की याचिका को खारिज कर दिया है. दरअसल, नोएडा में रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के जहर से जुड़े मामले में एल्विश यादव ने याचिका दाखिल की थी. यूट्यूबर ने याचिका में अपने खिलाफ दाखिल चार्जशीट और समन को रद्द करने की मांग की थी.

क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, 3 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 49 में यूट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. सभी के खिलाफ पीएफए आर्गनाईजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराई थी. सभी पर रेव पार्टी में ड्रग्स, स्नेक वेनम के इस्तेमाल और जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाने का आरोप लगा था. एल्विश ने विवेचना के बाद कोर्ट में दायर चार्जशीट को रद्द करने की मांग की थी. इस याचिका को जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की सिंगल बेंच ने खारिज कर दिया था.

कौन हैं एल्विश यादव?
अक्सर विवादों में रहने वाले एल्विश यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव है. वह एक यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और रियलिटी टीवी स्टार हैं. वह कॉमेडी, रोस्टिंग कंटेंट और व्लॉग्स के लिए यूट्यूबर पर मशहूर हैं. उनका जन्म 14 सितंबर 1997 को हरियाणा में हुआ था. वह बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (2023) के विजेता के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आए. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. 
 
यह भी पढ़ें: यूपी में अपराधियों का इलाज जारी, गाजीपुर से गाजियाबाद तक ताबड़तोड़ एनकाउंटर; 11 बदमाश हुए लंगड़े

Read More
{}{}