Fatehpur News: फतेहपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां प्यार में पागल एक शादीशुदा महिला अपने ही सगे देवर के साथ फरार हो गई है. यही नहीं, दोनों अपने साथ 3 बच्चों को भी ले गए हैं. देवर महिला से उम्र में काफी छोटा है. महिला की शादी उसके पति से 10 साल पहले की गई थी. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां के रहने वाले देशराज ने बताया कि वह ईंट भट्ठे में काम करते हैं. वहीं से कमाई कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. देशराज ने बताया कि उनकी शादी करीब 10 साल पहले असोथर थाना क्षेत्र के रहने वाली युवती से हुई थी. देशराज और उसकी पत्नी से तीन बच्चे हैं. देशराज ने बताया कि घर में पत्नी, तीन बच्चों के अलावा सगा भाई भी रहता था.
18 साल के देवर के साथ फरार हुई भाभी
देशराज ने बताया कि उसके सगे भाई की उम्र करीब 18 साल है. वह उसके परिवार के साथ ही रहता था. देशराज के मुताबिक, उसकी पत्नी और भाई के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों देवर-भाभी आपस में प्यार करने लगे. देशराज ने बताया कि देवर-भाभी दोनों फरार हो गए. दोनों अपने साथ तीन बच्चों को भी ले गए हैं. देशराज ने बताया कि पत्नी और भाई के फरार होने के बाद उसने उनसब की तलाश की, लेकिन नहीं मिले.
फतेहपुर पुलिस देवर-भाभी की तलाश में जुटी
अंतिम में देशराज ने फतेहपुर पुलिस से शिकायत की है. फतेहपुर पुलिस देशराज की शिकायत पर देवर-भाभी को तलाश में जुट गई है. बता दें कि पिछले दिनों अलीगढ़ में एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई. इतना ही नहीं दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े थे. सास के बच्चों ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी वह अपने होने वाले दामाद के साथ ही रहने को तैयार थी.
यह भी पढ़ें : दो बीबियों के बीच नफरत में फंसा पति, पहली पत्नी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश, बेटी ने भी दिया साथ
यह भी पढ़ें : दिल तो बच्चा है जी... सास-दामाद के बाद अब दादी-पोते के साथ फरार, शर्म से मुंह छिपाते फिर रहा परिवार