Fatehpur Hindi News: जिस विकास की लोग बरसों से आस लगाए बैठे थे, अब वह सपना हकीकत बनने जा रहा है. फतेहपुर के साउथ सिटी में रहने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है.यहां जल्द ही 40 एकड़ में फैले एक भव्य पार्क का निर्माण शुरू होगा. करीब पौने पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पार्क न सिर्फ हरियाली और सुंदरता का प्रतीक होगा, बल्कि साउथ सिटी की तकदीर भी संवारेगा.
आधुनिक सुविधाओं से लैश
नगर पालिका द्वारा तैयार की गई योजना को डीएम ने मंजूरी दे दी है और अगले एक महीने में काम शुरू होने की उम्मीद है. यह पार्क 40 एकड़ में फैला होगा और यहां हरियाली, तालाब, पाथ-वे, लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था, इज्जतघर, पेयजल सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
अब साउथ सिटी में भी दिखेगा विकास
अब तक साउथ सिटी विकास की दौड़ में पिछड़ता रहा है. नार्थ जोन में जहां सुविधाओं की भरमार है, वहीं साउथ सिटी के 12 वार्डो में लोग उपेक्षा के शिकार रहे हैं. लेकिन अब नगर पालिका की ओर से बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.
गौरी मुहल्ले के पास नगर पालिका की 62 बीघा जमीन पड़ी थी, जिसे हाल ही में कब्जा मुक्त कराया गया है. इसमें से 40 एकड़ जमीन पर यह पार्क बनेगा, जिससे पूरे शहर के साथ-साथ साउथ सिटी के लोगों को भी राहत मिलेगी.
पार्क में मिलेंगी ये सुविधाएं
चारों ओर सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल
बड़े स्तर पर पौधारोपण और फूलों की क्यारियां
टहलने के लिए पाथ-वे
जल संचयन के लिए तालाब और फव्वारा
बैठने की व्यवस्था और इज्जतघर
पीने के पानी की सुविधा
आधुनिक प्रकाश व्यवस्था
चेयरमैन का बयान
नगर पालिका सदर के चेयरमैन ने बताया कि साउथ सिटी में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. सड़कों के साथ अब विशाल पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा. डीएम ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और एक माह में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.