Fatehpur Triple Murder Case (अवनीश सिंह): फतेहपुर में तिहरे हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है. दोनों आरोपी पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गए. फतेहपुर की खागा पुलिस, औंग थाना पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की टीम ने एनकाउंटर के बाद आरोपिों को गिरफ्तार किया. मौके से पुलिस को एक ब्लैक स्कॉर्पियो, असलहा, कारतूस, मोबाइल और नकदी मिली है.
फायरिंग कर भागने की फिराक में थे आरोपी
मुठभेड़ खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर-बुधवन रोड के बदलुवापुर मोड़ के पास उस समय हुई जब पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान प्रेमनगर की ओर से आती एक काली स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सवार दो व्यक्ति वाहन मोड़कर भागने लगे. पुलिस ने जब घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए.
तिहरे हत्याकांड में थे फरार
घायल आरोपियों की पहचान पीयूष सिंह (36 वर्ष) और सज्जन सिंह (38 वर्ष) के रूप में हुई है, जो थाना हथगांव के ग्राम अखरी के निवासी हैं. दोनों को उपचार हेतु तत्काल सीएचसी हरदो में भर्ती कराया गया. एसपी के अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. दोनों आरोपी तिहरे हत्याकांड में फरार थे. पीयूष सिंह पर पूर्व में IPC व BNS की विभिन्न धाराओं में दो मुकदमे पंजीकृत हैं, वहीं सज्जन सिंह के खिलाफ भी बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है.
ट्रिपल मर्डर से थर्राया इलाका
बता दें कि बीते दिन हथगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अखिरी गांव में दिनदहाड़े तीन लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. वर्चस्व की जंग में किसान नेता और उसके परिवार के दो सदस्यों का मर्डर किया गया. तीनों बाइक पर सवार होकर तहिरापुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि बदमाशों ने उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पप्पू सिंह की मां राम दुलारी वर्तमान में गांव की प्रधान हैं, जबकि पप्पू सिंह स्वयं गांव की राजनीति में सक्रिय थे.
फतेहपुर में दिनदहाड़े तीन की गोलियों से भूनकर हत्या, वर्चस्व की जंग में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप