Fatehpur Hindi News/राकेश रंजन: फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खादी भंडार की निर्माणाधीन इमारत भरभराकर ढह गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने का काम चल रहा था. अचानक मलबा गिरने से वहां काम कर रहे छह मजदूर दब गए.
सूचना मिलते ही प्रशासन और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने बीम काटकर मलबे में दबी महिला मजदूर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बाकी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है. मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं.