trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02722631
Home >>प्रयागराज

Prayagraj Fire: महाकुंभ बसाने वाले लल्लूजी के टेंट गोदाम में भयंकर आग, चार घंटों तक हाहाकार, सेना बुलानी पड़ी

Prayagraj Fire: प्रयागराज के शास्त्री पुल के पास टेंट हाउस में भयंकर आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग लल्लू जी एंड संस टेंट वालों के गोदाम में लग गई. दमकल कर्मी मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. पढ़िए पूरी डिटेल 

Advertisement
Prayagraj Fire
Prayagraj Fire
Pooja Singh|Updated: Apr 19, 2025, 10:43 AM IST
Share

Prayagraj Fire: प्रयागराज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संगम नगरी इलाके के परेड ग्राउंड में भयंकर आग लग गई. यह अग्निकांड कुंभ में तंबुओं का शहर बसाने वाले लल्लूजी टेंट हाउस के स्टोर में लगी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग की लपटे और धुआं दूर-दूर तक नजर आया. जब इस अग्निकांड की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई, तो आनन-फानन में फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस और दूसरे विभागों के लोग भी मौके पर पहुंचे है. फिर आग बुझाने का काम शुरू किया गया. इतना ही नहीं आग पर काबू पाने के लिए सेना को भी बुलानी पड़ी.

टेंट हाउस में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह सात बजे प्रयागराज संगम इलाके के परेड ग्राउंड से टेंट हाउस में आग लगने की सूचना मिली. करीब तीन किलोमीटर की दूरी से आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दे रही थीं. अब तक किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. अभी आग लगने की वजह साफ नहीं है. लल्लूजी की कंपनी बांस, बल्ली और टेंट सप्लाई का काम करती है. 

रेत पर तंबुओं का शहर
बताया जा रहा है कि सालों से यह कंपनी संगम इलाके में रेत पर तंबुओं का शहर बसाने का काम करती है. महाकुंभ के बाद बड़ी संख्या में बांस-बल्लियां, टेंट के पर्दे और अन्य सामानों को इस गोदाम में रखा गया था. लल्लूजी एंड संस कंपनी के दफ्तर और प्रयागराज के परेड ग्राउंड के अलावा झूंसी, रामबाग और नैनी में भी हैं. 

यह भी पढ़ें: Prayagraj Fire Video: ऊंची-ऊंची लपटें और आसमान में धुएं का गुबार, देखिए प्रयागराज में टेंट के गोदाम में भीषण आग का तांडव

Read More
{}{}