trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02832212
Home >>प्रयागराज

Prayagraj News: मुरादाबाद के बाद अब प्रयागराज में पानी भरे गड्ढे में डूबे चार बच्चे, मासूमों की मौत से पसरा गांव में मातम

Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज जिले के मेजा थानाक्षेत्र के बेदौली गांव में बुधवार को हृदयविदारक हादसा हो गया.  गांव के चार मासूम बच्चे खेलते-खेलते अचानक एक गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरे और डूबने से उनकी मौत हो गई.

Advertisement
Prayagraj News
Prayagraj News
Preeti Chauhan|Updated: Jul 09, 2025, 09:53 AM IST
Share

मो.गुफरान/प्रयागराज: प्रयागराज के मेजा इलाके में आदिवासी समुदाय के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम लगभग 4 बजे चार बच्चे घर से लापता हो गए थे. काफी खोजबीन के बाद भी चारों बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा. बुधवार सुबह गांव के समीप तालाब से चारों बच्चों का शव बरामद हुए तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई.  सभी बच्चों की उम्र 10 साल से कम बताई गई।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक ही गांव के चार बच्चों की दर्दनाक मौत से इलाके में मातम का माहौल पसरा हुआ है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में तालाब में डूबने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया. सीएम योगी ने मृतक बच्चों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

 

शाम को खेलने गए थे बच्चे
 जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को खेलने के दौरान चारों बच्चे लापता हो गए थे, देर शाम तक कोई पता नहीं चलने पर मेजा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. बुधवार की सुबह दुबारा खोजबीन शुरू हुई तो मेजा थाना क्षेत्र के बिदौली गांव के पास तालाब नुमा खेत से बच्चों का शव बरामद हुआ है.  आशंका है कि मछली पकड़ने के दौरान डूबने से बच्चों की मौत हुई है. हालांकि पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर गहनता से जांच में जुटी हुई है. मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पहली नजर में पुलिस इसे हादसा मान कर जांच कर रही है. हालांकि, परिजन बच्चों की हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही जांच आगे की जाएगी. 

मुरादाबाद में घास काटने गई तीन मासूमों की डूबकर मौत, तालाब में नहाते समय हुआ हादसा
 

 

Read More
{}{}