trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02801387
Home >>प्रयागराज

प्रयागराज में पति-पत्नी और दो मासूम बेटियां जिंदा जलीं, आकाशीय बिजली ने छीन ली परिवार के चार लोगों की जान

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. प्रयागराज में एक ही परिवार के लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

Advertisement
Prayagraj News
Prayagraj News
Preeti Chauhan|Updated: Jun 15, 2025, 12:08 PM IST
Share

मोहम्मद गुफरान /प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शनिवार को मौसम ने विकराल रूप ले लिया. आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मरने वालों में पति पत्नी और दो बेटियां हैं.बीती देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आए चारों मृतक कच्चे मकान में सो रहे थे.  सोते समय घर के छप्पर नुमा मकान पर बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई और चारों की मौके पर जलकर मौत हो गई. बारा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का मामला है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  एसडीएम करछना, तहसीलदार और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

घटना बारा थाना क्षेत्र की है. प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोग मौत की नींद सो गए. बच्चियां अपनी मां के साथ और पिता अकेले सो रहे थे. उनका मकान पर फूस का छप्पर पड़ा हुआ था. सभी इसी के नीचे सो रहे थे.   शनिवार रात करीब 12 बजे तेज आंधी आई.  इसी बीच बादल गरजने के साथ मकान के छप्पर पर  आकाशीय बिजली गिर गई.  बिजली गिरते ही झोपड़ी में आग लग गई. सभी आग में जिंदा जल गए. आग की  लपटों को देखकर पड़ोसी मदद को आए और आग को बुझाने की कोशिश की.मगर तब तक दो मासूमों समेत मां-पिता की मौत हो चुकी थी. 

गांववालों की  सूचना पर बारा पुलिस, एसडीएम करछना, तहसीलदार और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.  प्रशासन ने पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों को सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है.  वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

गोरखपुर में आकाशीय बिजली गिरने 13 साल की एक लड़की की हुई मौत,दो अन्य बच्चे झुलसे
गोरखपुर में आकाशीय बिजली गिरने 13 साल की एक लड़की की मौत हो गई है और 2 अन्य बच्चे चपेट में आने से झुलस गए हैं. इस हादसे में 13 साल की खुशबू की मौत हो गई है और 9 साल का अजय और 6 साल की ज्योति घायल हो गए हैं. बरसात में बगीचे में आम बीनने के दौरान  बिजली की चपेट में आए थे. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 13 साल की खुशबू ने दम तोड़ दिया. सहजनवा थाना क्षेत्र के भरपही गांव का मामला है.

 

Rudraprayag Helicopter crash: रविवार सुबह-सुबह रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, केदारनाथ रुट पर हेलिकॉप्टर क्रैश में पांच की मौत

Amethi Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एंबुलेंस पिकअप से टकराई, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, लखनऊ से शव लेकर गाजीपुर जा रहे थे सभी
 

Read More
{}{}