Kaushambi News/अली मुक्ता: उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक हिंदू युवती ने धर्म परिवर्तन, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है. युवती ने विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती बताई और न्याय की गुहार लगाई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
कहां का है ये घटना?
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की है. पीड़ित नवविवाहिता ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि लगभग दो साल पहले उसकी सहेली अल्फिया के जरिए मोहम्मद कैफ़ से उसकी जान-पहचान हुई थी. युवती ने बताया कि करीब पांच महीने पहले उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन कैफ़ उसे धमकाने लगा कि वह उसके पति की हत्या करवा देगा. जिसके बाद वह घर गई.
वीडियो वायरल करने की धमकी
करीब दस दिन पहले डर के चलते वह अपनी सहेली अल्फिया के घर मिलने गई, जहां पहले से मौजूद कैफ़, इरफान और शाह आलम ने उससे जबरन शादी करने का दबाव बनाया. युवती का आरोप है कि जब उसने इंकार किया, तो तीनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया. नवविवाहिता का यह भी कहना है कि परिवार ने इज्जत के कारण पहले शिकायत नहीं की, लेकिन अब कैफ़ वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है.
पुलिस का बयान
कौशांबी सीओ जेपी पांडेय ने बताया कि पीड़िता की मां के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था. इस मामले में पश्चिम शरीरा पुलिस ने वीडियो वायरल करने को लेकर आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मोहम्मद कैफ़ को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
और पढे़ं:
छेड़खानी के मामले में 15 साल बाद फैसला, सजा सुन अभियुक्त भी हैरान, लोग बोले हद हो गई