अवनीश सिंह/फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में स्थित अब्दुल समद मकबरा को लेकर विवाद ने उग्र रूप ले लिया है. सोमवार को बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मकबरे को तोड़ने के लिए धावा बोल दिया. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं मकबरे में घुस गए और उसे तोड़ने की कोशिश करने लगे. हालांकि इस दौरान वहां सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात थी, लेकिन हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की बड़ी तादाद के आगे पुलिस बेबस दिखाई दी. हिंदू संगठनों के लोग पुलिस बैरियर को तोड़कर मकबरे में जा घुसे. भीड़ का उग्र रूप देख प्रसासन के हाथ-पांव फूल गए. हालात तनावपूर्ण हैं. और पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई है.
हिंदू संगठनों का दावा है कि जहां मकबरा है वहां शिव मंदिर था. अब वो मकबरे को गिराकर वहां फिर से पूजा-पाठ शुरू करना चाहते है.
हिंदू संगठनों ने पहले ही किया था पूजा का ऐलान
बता दें कि रेडईया मोहल्ले में स्थित यह मकबरा 200 साल पुराना बताया जाता है. वीएचपी और दूसरे हिंदू संगठनों ने पहले ही आगाह किया था कि वो 11 अगस्त को मकबरे पर पूजा-पाठ करेंगे. जैसा कि हिंदू सगंठनों ने पूर्व में ही ऐलान किया था वो सोमवार सुबह आबू नगर के रेडईया मोहल्ले में पहुंचे और वहां स्थित अब्दुल समद के मकबरे पर धावा बोल दिया. हिंदू कार्यकर्ता मकबरे में घुस गए और उसे तोड़ने की कोशिश करने लगे.
हंगामे और बवाल को लेकर पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर तैनात है और हालात को काबू में करने की कोशिश की जा रही है.पुलिस मौके पर पहुंची हिंदू संगठनों की भीड़ को समझाने की कोशिश कर रही है. मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे हैं जो लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे हैं.
फतेहपुर बवाल पर कपिल देव अग्रवाल का बयान
'फतेहपुर मामले को लेकर सरकार गंभीर'
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई- कपिल देव
'कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं' #FatehpurViolence #KapilDevAgarwal #GovernmentAction #LawEnforcement @KapilDevBjp @Kundan_Jamaiyar @vishals12517801 pic.twitter.com/YoOeZ9ZEES— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) August 11, 2025
ये भी पढ़ें: क्या ठाकुर जी के मंदिर को अकबर के पोते ने बना दिया मकबरा? जानें फतेहपुर में मंदिर-मकबरे का विवाद कैसे हुआ शुरू
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !