Ali Mukta/Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में तलाक के मामले को लेकर ज़बरदस्त बवाल मच गया. शोहर और बेगम, दोनों का परिवार कहासुनी के बाद न्यायालय परिसर में ही आपस में भिड़ गए. कोई बेल्स बरसा रहा था तो कोई डंडे से हमला बोल रहा था. जिसको कुछ नहीं मिला वो लात-घूंसे चला रहा था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
कौशांबी के मंझनपुर ब्लॉक परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तलाक के मामले को लेकर लड़की और लड़के पक्ष आमने-सामने आ गए. पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. लड़की पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और बेल्ट से लड़के वालों की दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पिटाई की. इस घटना में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई है.
तमाशबीन बने रहे लोग
इस दौरान ब्लॉक परिसर में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने झगड़ा छुड़ाने की हिम्मत तक नहीं की. प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वायरल वीडियो इलाके में जंगल की आग तरह फैल गया है. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किये. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि झगड़ा किस बात को लेकर शुरु हुआ. दोनों पक्षों के लोगों के बयान लिये गए हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: 20 लाख की स्कॉर्पियो में सूअर डालकर भागे, चोरी का CCTV वीडियो देख पुलिस भी हैरान