Prayagraj: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम आज दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिये गए हैं. हाईस्कूल में 90.11% और इंटरमीडिएट 81.15% छात्रों परीक्षा पास की है. छात्र-छात्राएं इसे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए देख सकते हैं. लेकिन अगर वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक या कोई अन्य तकनीकी समस्याओं की वजह से आपको दिक्कत आ रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप SMS और डिजिलॉकर के जरिए भी अपना परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं.
SMS से ऐसे देखें रिजल्ट
अगर वेबसाइट स्लो हो या काम न करे, तो छात्र-छात्राएं SMS के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए,
1. अपना फोन खोलें और "UP10 रोल नंबर" या "UP12 रोल नंबर" टाइप करें.
2. इसे 56263 पर भेजें.
3. कुछ ही पलों में, आपके रिजल्ट का मैसेज आपके फोन पर आ जाएगा.
डिजिलॉकर के जरिए ऐसे करें रिजल्ट चेक
डिजिलॉकर से परिणाम देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1. डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
2. “क्लास 10 मार्कशीट 2025” या “क्लास 12 मार्कशीट 2025” लिंक पर क्लिक करें.
3. मांगी गई जानकारी, जैसे रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.
4. आपके सामने आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस साल 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं, जिनमें करीब 51 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. ऐसे में वेबसाइट हैंग होने पर छात्रों के लिए SMS और डिजिलॉकर जैसे विकल्प काफी फायदेमंद साबित होंगे.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 घोषित, बोर्ड की साइट हो रही हैं हैंग तो जल्दी से इस एप पर Login कर देखें रिजल्ट
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म, 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम की तारीख और समय का ऐलान