आशीष श्रीवास्तव/सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर का बालमपुर गांव एक बार फिर सुर्खियों में है. इससे पहले हमने आपको इस गांव के अनोखे किस्से के बारे में बताया था. यहां की महिलाएं अपने गांव बालमपुर का नाम लेने से भी शर्माती हैं. वजह है, गांव के नाम में आने वाला 'बालम'. लेकिन अब बालमपुर दूसरी वजह से भी सुर्खियों में आ गया है. इस बार गांव में बन रही तथाकथित दो मंजिला अवैध मस्जिद पर बवाल मचा हुआ है. यहां तक कि ग्रामीणों ने सीएम योगी को पत्र लिखकर बुलडोजर एक्शन की गुहार तक लगा दी है. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है?.
सीएम योगी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग
दरअसल, देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव के रहने वाले पारस मित्र ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में विशेष समुदाय के लोगों पर ग्रामसभा की जमीन पर अवैध मस्जिद का निर्माण करने का आरोप लगाया है. पारस मित्र का कहना है कि ग्रामसभा की जमीन पर एक कुआं था. इसे पाट कर नई मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है. अभी तक लगभग 35 फीट ऊंची मस्जिद का निर्माण हो चुका है.
मंदिर से लाउडस्पीकर का आवाज कम करने की चेतावनी
आरोप है कि विरोध करने पर हिंदू वर्ग के लोगों को एक साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्हें भी अपनी मंदिर में से लाउडस्पीकर को उतारने और भजन कीर्तन के समय आवाज कम करने की चेतावनी भी दी जा रही है. इससे अब गांव में तनाव व्याप्त है. हालांकि, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया बुझाया है फिर भी मस्जिद का निर्माण अभी भी तेजी से चल रहा है.
हिंदू पक्ष ने लगाए ये आरोप
वहीं गांव के अन्य लोगों का कहना है कि बहुत जमाने से हम लोग अपने गांव के मंदिर में पूजा पाठ करते चले आ रहे हैं. कुछ मुस्लिम वर्ग के लोग अब हमें मंदिर का लाउडस्पीकर उतारने और भजन कीर्तन के समय आवाज को कम करने का दबाव बनाते हैं और न करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं. आरोप है कि बगल में ही अवैध तरीके से मस्जिद बनाई जा रही है. इसके निर्माण में बाहरी पैसा लगे होने की आशंका है. ग्रामीणों ने मांग की है कि इस अवैध मस्जिद को बुलडोजर से गिराया जाए.
मुस्लिम पक्ष का ये कहना
दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष के मदीना मस्जिद कमेटी के सदस्य शाहिद का कहना है कि उनके घर के बगल एक छोटी मस्जिद थी, जिसे अब बड़ी की जा रही है. हम सभी लोग चंदे के पैसे से मस्जिद को बना रहे हैं और अभी बहुत कम समय ही हुआ है. लेकिन कुछ विशेष लोग हमारी मस्जिद को बनने में बाधा पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मस्जिद के निर्माण के लिए बाहरी लोग भी चंदा दे रहे हैं. मस्जिद के बनवाने की अनुमति प्रशासन द्वारा ली गई है कि नहीं इस पर शाहिद स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए.
यह भी पढ़ें : पुरुष हंसते हैं और महिलाएं पकड़ लेती हैं माथा, यूपी के इस गांव का नाम सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी
यह भी पढ़ें : Raja kolandar: बेटा अदालत और जमानत...पत्नी फूलन देवी, जानिए नरभक्षी राजा कोलंदर से जुड़ी अनसुनी कहानी