Allahabad High Court New Building: प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में नवनिर्मित मल्टीलेवल पार्किंग और अधिवक्ता चेम्बर्स का लोकार्पण हो गया है. इस कार्यक्रम में भारत के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई, केंद्रीय कानून मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. सुप्रीम कोर्ट के जजेस और हाईकोर्ट के जजेस भी मौजूद रहे.
नई बिल्डिंग में सुबह 10.30 बजे से उद्घाटन समारोह शुरू हुआ जो दोपहर करीब 1 बजे तक चलेगा. सीजेआई बीआर गवई शुक्रवार शाम को ही प्रयागराज पहुंच गए. मुख्य सचिव और डीजीपी ने एयरपोर्ट पर सीजेआई का स्वागत किया. 31 मई को सुबह करीब 9.55 बजे सीएम योगी भी प्रयागराज पहुंच गए. सर्किट हाउस में सीएम योगी सबसे पहले सीजेआई से मुलाकात की. सर्किट हाउस से सीजेआई हाईकोर्ट करीब 11 बजे पहुंचे. लगभग दो घंटे तक सीजेआई बीआर गवई हाईकोर्ट परिसर में ही रहेंगे.
कैसी होगी ये बिल्डिंग?
14 मंजिला यह अत्याधुनिक बिल्डिंग प्रदेश की न्याय व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है. इसमें वकीलों के लिए सुविधाजनक चेम्बर्स बनाए गए हैं. इस नई सुविधा से हाईकोर्ट परिसर में पार्किंग की पुरानी समस्या का समाधान होगा. वकीलों को बेहतर और सुरक्षित कार्यस्थल मिलेगा जिससे उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी.