trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02696919
Home >>प्रयागराज

पूर्वांचल के एक और शहर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा, गोरखपुर-वाराणसी के बाद 400 करोड़ का नया तोहफा

Prayagraj News: वाराणसी और गोरखपुर के बाद पूर्वांचल के एक और बड़े शहर में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनने का सपना साकार होने जा रहा है. प्रयागराज नगर निगम ने बमरौली में 50 हेक्टेयर में 400 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम बनाने का प्रस्तान रखा है. 

Advertisement
पूर्वांचल के एक और शहर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा, गोरखपुर-वाराणसी के बाद 400 करोड़ का नया तोहफा
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 27, 2025, 11:00 PM IST
Share

Prayagraj News: क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. प्रयागराज में 36 साल से लंबित क्रिकेट स्टेडियम का सपना अब साकार होने जा रहा है. नगर निगम ने बमरौली में 50 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव रखा है जिस पर लगभग 350 से 400 करोड़ रुपये की लागत आएगी. अगर सब कुछ सही रहा तो अगले तीन साल में यह स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा.  

नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम  
गुरुवार को स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मंजूरी के लिए रखा गया. इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम के 1,754 करोड़ रुपये के आम बजट से धनराशि आवंटित की जाएगी.

स्टेडियम की खासियतें
- स्टेडियम में एक साथ 55,000 से 65,000 दर्शक मैच देख सकेंगे.
- 80 मीटर लंबी सीधी बाउंड्री होगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए आदर्श माना जाएगा.
- स्टेडियम का कुल क्षेत्रफल 22,500 वर्ग मीटर होगा, जिसमें 20,000 वर्ग गज में हरी घास होगी.
- क्रिकेट के उभरते खिलाड़ियों के लिए यहां उच्चस्तरीय कोचिंग और मैचों की सुविधा मिलेगी.

प्रयागराज का क्रिकेट से पुराना रिश्ता
कभी प्रयागराज को क्रिकेट का गढ़ माना जाता था. मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 2018 तक बीसीसीआई के टूर्नामेंट होते थे, लेकिन ठीक-ठीक स्टेडियम नहीं होने की वजह से यहां रणजी ट्रॉफी, अंडर  16 और अंडर 19 जैसे टूर्नामेंट नहीं बंद हो गए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रयागराज ने कई बेहतरीन क्रिकेटर दिए हैं, जिनमें मोहम्मद कैफ और यश दयाल के नाम प्रमुख हैं.

प्रयागराज ने 1987 में देखा था क्रिकेट का स्वर्ण युग 
प्रयागराज ने 1987 में लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी की थी, जिसमें देश के शीर्ष टेस्ट क्रिकेटर शामिल हुए थे. इसके अलावा, राजस्थान बनाम यूपी रणजी ट्रॉफी मैच (1964) और सीएस नायडू बेनिफिट मैच (1975) जैसे ऐतिहासिक मुकाबले यहां खेले जा चुके हैं. 

क्रिकेट हब बनने की ओर प्रयागराज
अगर यह स्टेडियम बनता है, तो प्रयागराज एक बार फिर क्रिकेट का हब बन सकता है. नगर निगम की इस पहल से युवाओं को बेहतरीन क्रिकेट सुविधाएं मिलेंगी और अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की संभावना भी बढ़ेगी. शहर के क्रिकेट प्रेमी अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि यह प्रस्ताव जल्द से जल्द हकीकत में बदले और प्रयागराज फिर से क्रिकेट मानचित्र पर चमके. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: अध्यात्म के साथ खेल जगत में भी अयोध्या रचेगा इतिहास, अंतराष्ट्रीय स्टेडियम लगभग तैयार, होंगे आईपीएल और टी-20 जैसे बड़े मैच

Read More
{}{}