trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02717042
Home >>प्रयागराज

"राम का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा, मंदिरों में ताकत होती तो लुटेरे भारत न आते" सपा विधायक के बिगड़े बोल

Kaushambi News: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बाद अब मंझनपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इंद्रजीत सरोज मुश्किल में फंस सकते हैं. सपा विधायक का हिंंदू मंदिरों को लेकर विवादित बयान सामने आया है.   

Advertisement
SP MLA Indrajit Saroj
SP MLA Indrajit Saroj
Zee Media Bureau|Updated: Apr 14, 2025, 06:50 PM IST
Share

Kaushambi News: समाजवादी पार्टी के महासचिव व मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज का विवादित बयान सामने आया है. सपा नेता ने कहा कि हमें नकली हिंदू बनाकर हमारे वोट का सौदा किया जाता है. कुछ लोग सत्‍ता की गद्दी लेकर हेलीकॉप्‍टर में घूमते हैं और राम का नारा लगाकर जनता को गुमराह करते हैं. इतना ही नहीं सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा कि अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्‍मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्‍मद गोरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आते. 

सपा विधायक के विवादित बयान 
दरअसल, सपा विधायक इंद्रजीत सरोज कौशांबी स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे थे. यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर संबोधन के दौरान उन्‍होंने बीजेपी, बसपा और तुलसीदास तक को निशाने पर ले लिया. सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने मंदिरों की ताकत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आते. अगर ताकत है तो सत्ता के मंदिर में है, कि बाबा अपना मंदिर छोड़कर सत्ता के मंदिर में विराजमान हो गए. हेलीकॉप्‍टर में घूमते हैं. 

'राम का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा' 
सपा विधायक ने कहा कि राम का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा, जय भीम का नारा लगाइए तो आप आगे बढेंगे. इंद्रजीत सरोज ने खुद को जय भीम का सच्चा अनुयायी बताते हुए कहा कि इस नारे की बदौलत वे पांच बार विधायक और एक बार मंत्री बने. तुलसीदास को लेकर सपा विधायक ने कहा कि तुलसीदास ने लिखा कि अगर कोई नीच जाति का व्यक्ति पढ़-लिख जाए तो वो सांप के दूध पीने जैसा होता है. उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ लिखा, लेकिन अकबर के समय रहते मुसलमानों के खिलाफ कुछ नहीं लिखा. शायद उनकी हिम्मत नहीं पड़ी. 

बसपा सुप्रीमो मायावती पर साधा निशाना 
बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा, प्रयागराज के करछना में दलित युवक को जिंदा जला कर मार डाला गया, लेकिन मायावती नहीं आईं. उन्होंने समाज को बर्बाद कर दिया है. सपा विधायक ने कहा कि करणी सेना को खुली छूट है. वे समाजवादी नेताओं को गालियां देते हैं, लेकिन उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता. हमारे समाज का गरीब अपनी बेटियां बेच रहा है, उनके पास शादी कराने तक के पैसे नहीं हैं. ये है भाजपा सरकार. 

यह भी पढ़ें :  Agra News: करणी सेना का ऐलान, अब सपा सांसद की माफी भी मंजूर नहीं, जहां मिलेंगे वहीं बदला लेंगे

यह भी पढ़ें : करणी सेना आगरा में मनाएगी राणा सांगा जयंती, पुलिस का थ्री लेयर सिक्योरिटी प्लान तैयार, मंगाए 1200 हेलमेट और 1000 डंडे

Read More
{}{}