Ali Mukta/Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में 65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ घिनौनी हरकत कर उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कौशांबी में एक हवस के पुजारी युवक ने 65 वर्षीय महिला के साथ जबरन अवैध संबंध बनाए और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा किया है.
क्या है पूरा मामला
कौशाबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई. महिला का पति शादी के 6 साल बाद ही उसे छोड़ कर चला गया था. तभी से मिहला अकेली रह रही थी लेकिन एक दिन उसका शव उसके घर में मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ किया कि किसी ने महिला का रेप किया और फिर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस को उस शख्स को तलाशना था जिसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया.
पुलिस ने किया रेप और हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने जब रेप के बाद मर्डर की इस वारदात की जांच शुरू की तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई. 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला गांव का ही एक युवक निकला जो महिला के घर दूध और राशन की सप्लाई देने भी आता था.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश ने बताया कि रविवार के दिन हत्या के आरोपी दिनेश ने महिला को फोन किया और उससे मिलने उसके घर पहुंचा. वहां उसने महिला से अवैध संबंध बनाने की जिद की. महिला ने जब उसकी बात नहीं मानी तो उससे महिला की हत्या कर दी और फिर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया.
फिलहाल आरोपी दिनेश को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. इस वारदात ने एक बार फिर इंसानी भरोसे और रिश्तों को तार-तार कर देने वाली हकीकत उजागर कर दी है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !