Kaushambi News/अली मुक्ता: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां एक 108 एम्बुलेंस में सवार कर्मियों ने गंभीर रूप से बीमार युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाने के बजाय उसे झाड़ियों में फेंककर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया. बाद में पुलिस ने उस युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई.
कहां की है ये घटना?
घटना सन्दीपनघाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर चौकी के पास का है. जहां 31 जुलाई की सुबह हर्रायपुर चौकी के पास झाड़ियों में गंभीर रूप से घायल युवक पड़ा मिला. राहगीरों ने जब युवक को बेसुध हालत में देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए प्रयागराज एसआरएन रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
एम्बुलेंस कर्मियों ने युवक को झाड़ियों में फेंका
अज्ञात युवक की मौत के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की खुलासे में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज खगालने के बाद पुलिस को पता चला कि 108 एम्बुलेंस की गाड़ी नंबर UP32 EG 4897 में कोखराज थाना क्षेत्र के बिसरा गांव निवासी नरेश कुमार सरोज एम्बुलेंस चालक और सराय अकिल थाना क्षेत्र के चंदूपुर निवासी आशीष ईएमटी को पद पर तैनात है और यही एम्बुलेंस युवक को झाड़ियां में फेंक कर फरार हुई थी.
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेंश कुमार ने बताया कि इस घटना के जानकारी के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया गया. तब जाकर मुखबिर खास की सूचना पर दोनों आरोपियों को सैयद सरावा रोड से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों किस पूछताछ में उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को प्रयागराज के मुंडेरा मंडी के पास एक अज्ञात व्यक्ति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना काल 108 मे प्राप्त हुई थी.
एम्बुलेंस कर्मियों ने युवक को झाड़ियों में फेंकने की बताई वजह
इस दौरान पुलिस से बात करते हुए दोनों आरोपियों ने बताया कि इवेंट आईडी मिलने के बाद 108 एंबुलेंस सेवा मुंडेरा मंडी पहुंची और घायल युवक को लेकर भगवतपुर सीएचसी लेकर पंहुचे जहां कोई भी डॉक्टर मौजूद नही था. इसके बाद वह युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज जाते लेकिन उन्हें आशंका थी कि अज्ञात युवक के साथ कोई भी अन्य व्यक्ति न होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती नहीं किया जाएगा. इस कारण वह अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ने हुए उसे युवक ले जाकर झाड़ियां में फेंक कर फरार हो गए.
और पढे़ं: कौशांबी में बारिश बनी काल! मकान ढहने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत